सीके नायडू: पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम 140 पर सिमटी, चंडीगढ़ ने बनाई बढ़त

चंडीगढ़ में खेले जा रहे सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले दिन टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम 51.5 ओवर में 140 रनों पर सिमट गई।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 09:20 AM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 09:20 AM (IST)
सीके नायडू: पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम 140 पर सिमटी, चंडीगढ़ ने बनाई बढ़त
सीके नायडू: पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम 140 पर सिमटी, चंडीगढ़ ने बनाई बढ़त

पटना, जेएनएन। सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को पहले दिन चंडीगढ़ ने बिहार पर आठ रनों की बढ़त हासिल कर ली है। चंडीगढ़ में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम 51.5 ओवर में 140 रनों पर सिमट गई। उसकी ओर से सर्वाधिक विभूति भास्कर ने 60 रन बनाए। पवन कुमार ने 39 रन का योगदान दिया। चंडीगढ़ की ओर से युवराज चौधरी ने पांच विकेट लिए।

चंढ़ीगढ़ के भी बिहार ने गिराए चार विकेट

बिहार के अॉल आउट होने के बाद मेजबान चंडीगढ़ की टीम ने बल्लेबाजी करनी शुरू की। जवाब में चंडीगढ़ ने दिन का खेल खत्म होने तक 36 ओवर में चार विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। जगमीत सिंह ने 56 और संयम सैनी ने 45 रन बनाए। भगवेंद्र लाठेर दो और अक्षित राणा शून्य पर खेल रहे थे । बिहार की ओर से कप्तान सचिन कुमार सिंह ने दो, अपूर्वा आनंद और  विकास झा ने 1-1 विकेट लिए।

राष्ट्रीय चेस चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम रवाना

पटनाः शुक्रवार से गुजरात के अहमदाबाद में शुरू हो रही 40वीं राष्ट्रीय टीम और 18वीं राष्ट्रीय महिला टीम चेस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार की टीमें अजीमाबाद एक्सप्रेस से रवाना हो गई हैं। प्रतियोगिता में पेट्रोलियम स्पोट््र्स बोर्ड, रेलवे और एयरपोर्ट ऑथरिटी जैसी इकाइयों समेत विभिन्न रा'यों की पुरुष वर्ग में 38 और महिला वर्ग में 17 टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग बिहार ए ,बी और सी तथा महिला वर्ग में एक टीमें भाग ले रही हैं।

बिहार महिला टीम : प्रेरणा कुमारी, मरियम फातिमा, गरिमा गौरव, सृष्टि कुमारी, पम्मी रानी, पुरुष ए : राहुल कुमार, पीयूष कुमार, मोहित कुमार सोनी, आशुतोष कुमार, हिमांशु हर्ष, बी टीम : रूपेश रंजन, सुधांशु रंजन, हिमांशु रंजन, कुमार गौरव, आशीष राज, सी : वेदप्रकाश, आशीष कुमार, अमन कुमार, भूपनाथ, मृत्युंजय कुमार, प्रबंधक : वेदप्रकाश।

chat bot
आपका साथी