जदयू पर भड़के चिराग ने कहा-मैं किसी का मॉडल नहीं, बोले-सियासी वध के लिए कृष्‍ण ने ले लिया अवतार

जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह के चिराग माडल वाले बयान पर सांसद चिराग पासवान ने नाराजगी जताई है। उन्‍होंने कहा कि वे किसी के माडल नहीं हैं। साथ ही उन्‍होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला बोला है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Mon, 08 Aug 2022 06:57 AM (IST) Updated:Mon, 08 Aug 2022 09:21 AM (IST)
जदयू पर भड़के चिराग ने कहा-मैं किसी का मॉडल नहीं, बोले-सियासी वध के लिए कृष्‍ण ने ले लिया अवतार
चिराग पासवान एवं बिहार के सीएम नीतीश कुमार। फाइल फोटो

पटना, आनलाइन डेस्‍क। जदयू के पूर्व अध्‍यक्ष के पार्टी छोड़ने और लगाए गए आरोपों के बाद राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) के बयान से लोजपा (रामविलास) के अध्‍यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) नाराज हो गए हैं। ललन सिंह के चिराग मॉडल वाली बात पर उन्‍होंने कहा कि वे किसी के मॉडल नहीं हैं। तंज कसते हुए चिराग ने कहा है कि दूसरों का घर तोड़नेवाले के घर में आज फूट पड़ गई है। उन्‍होंने नसीहत दी है कि वे कारणों को बाहर चौराहे पर ना तलाशें।  चिराग पासवान ने अपने ट्व‍िटर हैंडल पर कई ट्वीट कर जदयू पर हमला बोला है। 

दूसरे का घर फोड़ने वाले के घर में आज खुद पड़ी फूट 

चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं सकारात्मक राजनीति करता हूं। किसी का कोई मॉडल नहीं हूं। दूसरे का घर तोड़ने वाले के घर में ही आज फूट हो गयी है। बेहतर होगा कि वे कारणों को बाहर चौराहे पर ना तलाशे। दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है, नीतीश कुमार जी साल 2020 में भी Confusion में थे और आज भी Confused हैं। उन्हें चिराग पासवान ने नहीं-बिहार की 13 करोड़ जनता ने हराया था। मैं तो जनभावनाओं का प्रतिनिधि तब भी था और आज भी हूंं।

मामा कंस की तरह देवकी के पुत्रों को मारना चाहते हैं 

2024 में हार का डर ऐसा घुस गया है कि मामा कंस की तरह मां देवकी के हर पुत्र को मार देना चाहते हैं। पहले मुझ पर हमला और अब आरसीपी सिंह पर। नहीं जानते कि सियासी वध के लिए कृष्ण ने अवतार ले लिया है। इसबार पाला बदलना भी काम नहीं आएगा।

आज नीतीश कुमार जी यही कह रहे हैं कि मेरे नाक के नीचे आरसीपी सिंह (RCP Singh) भ्रष्टाचार करते रहे और फिर भी आप सुशासन बाबू कहलाते हैं। बिहार की जनता के साथ ये सरासर धोखा है और इसका जवाब बिहार की जनता ही देगी। ये तीन योद्धा जो बैठे थे। इनका ट्रैक रिकॉर्ड देखने के लिए ज्यादा पीछे जाने की जरूरत नहीं है। आसानी से पता चल जाएगा कि उन्‍हें दरअसल डरना किससे चाहिए।  

chat bot
आपका साथी