पटना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश एपी शाही ने चार जजों को दिलाई शपथ

पटना हाई कोर्ट में बुधवार की सुबह मुख्य न्यायाधीश एपी शाही ने चार जजों को शपथ दिलाई। इसके बाद कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 31 हो गई है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 11:08 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 11:08 AM (IST)
पटना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश एपी शाही ने चार जजों को दिलाई शपथ
पटना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश एपी शाही ने चार जजों को दिलाई शपथ
पटना, जेएनएन। पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त चार जजों को बुधवार सुबह पटना हाईकोर्ट के मार्बल हॉल में शपथ दिलाई गई। चार जजों में अंजनी कुमार शरण, अनिल कुमार सिन्हा, प्रभात कुमार सिंह एवं पार्थ सारथी वकील कोटे से आते हैं। इनकों मुख्य न्यायाधीश एपी शाही ने शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद नए न्यायाधीश न्यायिक कार्यवाही में लग गए। इनकी नियुक्ति होने के बाद पटना हाईकोर्ट में कुल जजों की संख्या 31 हो गई है। जबकि पटना हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल स्वीकृत संख्या 53 है।

इसके पहले केंद्र सरकार द्वारा नियुक्ति संबंधी अधिसूचना 15 अप्रैल को ही जारी कर दी गयी थी। मंगलवार को नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति द्वारा वारंट जारी हुआ था। नवनियुक्त जज इसके पहले वकील पटना हाईकोर्ट में केंद्र एवं राज्य सरकार के सलाहकार के रूप में कार्यरत थे।

chat bot
आपका साथी