एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ पकड़ा गया हैदराबाद जा रहा यात्री

पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर शनिवार को गो एयर की फ्लाइट से हैदराबाद जा रहे युवक के पास से दो कारतूस बरामद किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 May 2019 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 10:04 PM (IST)
एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ पकड़ा गया हैदराबाद जा रहा यात्री
एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ पकड़ा गया हैदराबाद जा रहा यात्री

पटना (फुलवारीशरीफ) : पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर शनिवार को गो एयर की फ्लाइट से हैदराबाद जा रहे एक यात्री को दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया गया। एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने पूछताछ के बाद उसे हवाई अड्डा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित की पहचान शिवहर निवासी अदिब निसार के रूप में हुई है। सचिवालय डीएसपी राजेश कुमार प्रभाकर ने बताया कि अदिब के पास से 0.22 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है व पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, अदिब को पटना एयरपोर्ट से गो एयर की फ्लाइट पकड़ हैदराबाद जाना था। उसने टिकट दिखाकर एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश किया। पास में हैंड बैग था। बोर्डिग पास लेने के बाद वह सिक्योरिटी चेक-इन कराने के लिए कतार में खड़ा हो गया। स्कैनिंग मशीन से बैग गुजरते ही गोली जैसा दिखने पर सीआइएसएफ के जवानों ने उसे खोल कर तलाशी ली। बैग की अगली पॉकेट से 0.22 बोर के कारतूस बरामद हुए। इसके बाद सीआइएसएफ के अधिकारियों ने अदिब को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ शुरू की गई, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। तब उसे हवाई अड्डा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। अदिब ने बताया कि प्लस टू करने के बाद वह चार्टड अकाउंटेंट की पढ़ाई करने के लिए हैदराबाद चला गया था। छुट्टियों में घर आया था। पुलिस ने उसके पिता निसार अहमद को भी इत्तिला दी है। वे किसान हैं। फोन पर उन्होंने बताया कि घर में कोई हथियार नहीं है। अदिब जब घर से निकला था, तब उसके बैग में इस तरह का कोई सामान नहीं था। अंदेशा है कि शिवहर से पटना आने के दौरान बस में किसी ने उसके बैग में गोलियां रख दीं। निसार को भी पूछताछ के लिए शिवहर से पटना बुलाया गया है। विशेषज्ञों की मानें तो इस बोर की पिस्टल, रिवाल्वर और राइफल भी आती है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी