मोमबत्ती और मिठाई पाकर खिले बच्चों के चेहरे

वनबंधु परिषद पटना चैप्टर की ओर से दिवाली की पूर्व संध्या पर राजेंद्रनगर रोड नम्बर 11 स्थित मुसद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Oct 2017 03:05 AM (IST) Updated:Thu, 19 Oct 2017 03:05 AM (IST)
मोमबत्ती और  मिठाई पाकर खिले बच्चों के चेहरे
मोमबत्ती और मिठाई पाकर खिले बच्चों के चेहरे

वनबंधु परिषद पटना चैप्टर की ओर से दिवाली की पूर्व संध्या पर राजेंद्रनगर रोड नम्बर 11 स्थित मुसद्दीचक मोहल्ले में रहने वाले गरीब बच्चों के बीच मोमबत्ती व मिठाईयां बांटी गईं। परिषद के अध्यक्ष बंसल ने बच्चों को पटाखे नहीं छोड़ने की सलाह दी। बंसल ने कहा कि पटाखे छोड़ने के कारण आसपास के इलाकों में प्रदूषण का वातावरण बन जाता है। जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। बंसल ने कहा कि बिहार में वनबंधु परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के बच्चे मिट्टी के दीपक बनाकर लाएंगे और दिवाली के दिन दीये जलाएंगे। मौके पर परिषद के सचिव महेश जलान, महावीर अग्रवाल, सेवानिवृत जज रमेश रतेरिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी