BSEB Sakshamta Pariksha Result: सक्षमता परीक्षा में 93.39 प्रतिशत शिक्षक हुए सफल, डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

BSEB Sakshamta Pariksha Result BSEB ने शुक्रवार को सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। यह परिणाम कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों का जारी किया गया है। कक्षा एक से पांच तक के 93.39 प्रतिशत शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में कुल 148845 शिक्षक शामिल हुए थे जिनमें 139010 सफल हुए हैं।

By Niraj Kumar Edited By: Mohit Tripathi Publish:Fri, 29 Mar 2024 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2024 10:37 PM (IST)
BSEB Sakshamta Pariksha Result: सक्षमता परीक्षा में 93.39 प्रतिशत शिक्षक हुए सफल, डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया रिजल्ट। (फाइल फोटो)

HighLights

  • सक्षमता परीक्षा में 93.39 प्रतिशत शिक्षक सफल
  • करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने दी थी सक्षमता परीक्षा

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार को सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। यह कक्षा एक से पांच वर्ग के शिक्षकों का जारी किया गया है। कक्षा एक से पांच वर्ग के 93.39 प्रतिशत शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा में सफलता हासिल की है।

इस परीक्षा में 1, 48,845 शिक्षक शामिल हुए थे, जिनमें 1,39,010 सफल हुए हैं। यह परीक्षा इस वर्ष 26 फरवरी से छह मार्च के बीच आयोजित की गई थी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहले ही घोषणा कर चुकी थी कि मार्च के अंत तक सक्षमता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

एम्स पटना में प्रोफेसर बनने के लिए एक तक करें आवेदन

एम्स पटना में फैकल्टी बन लाखों का वेतन पाने के लिए आवदेन में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं। प्रोफेसर के 28, अतिरिक्त प्रोफेसर के 17, एसोसिएट प्रोफेसर के 19 एवं सहायक प्रोफेसर के 10 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक अप्रैल है। संस्थान ने 11 मार्च को ये रिक्तियां निकाली थीं।

उम्मीदवार एम्स पटना की आधिकारिक साइट aiimspatna.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट एवं एसोसिएट प्रोफेसर के लिए अधिकतम उम्र 50 वर्ष, अतिरिक्त प्रोफेसर व प्रोफेसर के लिए 58 साल है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार उम्र में छूट मिलेगी।

असिस्टेंट प्रोफेसर को एक लाख एक हजार 500 से लेकर एक लाख 67 हजार 400 तो एसोसिएट प्रोफेसर को एक लाख 38 हजार 300 से दो लाख 9 हजार 200 रुपये वेतन मिलेगा।

अतिरिक्त प्रोफेसर को एक लाख 48 हजार 200 से दो लाख 11 हजार 400 रुपये व प्रोफेसर को एक लाख 68 हजार 900 से दो लाख 20 हजार 400 रुपये वेतन मिलेगा। सामान्य-ओबीसी उम्मीदवारों को 2000 व अन्य को 1200 रुपये शुल्क देना होगा।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: पुरानी पिचें छोड़ नए मैदान में दांव आजमाएगी कांग्रेस, ये रहा 9 लोकसभा सीटों की पूरा लेखा-जोखा

Bihar Politics: RJD का JDU से 12 तो BJP से 10 सीटों पर सीधी टक्कर, आसान नहीं होगी लालू-तेजस्वी की राह

chat bot
आपका साथी