पटना के सब्जीबाग में ब्राउन शुगर तस्करों का उत्पात, ताबड़तोड़ फायरिंग-पुलिस को भी दी गालियां

पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग की चंबलघाटी गली में बुधवार की दोपहर ब्राउन शुगर तस्करों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 30 Apr 2020 07:13 AM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2020 07:13 AM (IST)
पटना के सब्जीबाग में ब्राउन शुगर तस्करों का उत्पात, ताबड़तोड़ फायरिंग-पुलिस को भी दी गालियां
पटना के सब्जीबाग में ब्राउन शुगर तस्करों का उत्पात, ताबड़तोड़ फायरिंग-पुलिस को भी दी गालियां

पटना, जेएनएन। पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग की चंबलघाटी गली में बुधवार की दोपहर ब्राउन शुगर तस्करों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। करीब एक घंटे तक बदमाश पिस्तौल लेकर गली में उत्पात मचाते रहे। पिस्तौल की बट से बंद दुकानों के शटर पीट रहे थे लेकिन पुलिस गायब रही। लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया तो पुलिस के होश उड़ गए। काफी देर से पुलिस पहुंची। थानाध्यक्ष मो. रिजवान अहमद ने फायरिंग से भी इन्कार किया है। पिस्तौल लहराने वाले चार बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान कुछ बदमाश चंबलघाटी में स्मैक और ब्राउन शुगर बेच रहे थे। एक स्थानीय नेता ने विरोध किया तो मोहल्ले के लोग एकजुट हो गए और धंधा बंद करवा दिया था। इससे आग बबूला मो. छोटू, मो. साजिद, बादशाह खान और डब्लू ने चंबलघाटी में ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिन लोगों ने विरोध किया उनकी बंद दुकानों के शटर को पिस्तौल के बट से पीटने लगे। खौफजदा लोगों ने थाने को सूचना दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। बदमाश गली में पिस्तौल लहराते हुए पुलिस को भी गाली दे रहे थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि तीन दिन पहले साजिद के भाई माजिद उर्फ डीडी ने तीन राउंड फायरिंग की थी। इसकी सूचना भी थाने में दी गई पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

chat bot
आपका साथी