अपनी ऊर्जा का सदुपयोग कर राज्य का नाम रोशन करें

कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने गुरुवार को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 08:00 PM (IST)
अपनी ऊर्जा का सदुपयोग कर राज्य का नाम रोशन करें
अपनी ऊर्जा का सदुपयोग कर राज्य का नाम रोशन करें

पटना : कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने गुरुवार को ऊर्जा स्टेडियम में बिहार के सीनियर क्रिकेटरों से मुलाकात की और उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट में फतह हासिल करने के लिए आशीर्वाद दिया। खेल मंत्री ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करते हैं और धन्यवाद देते हैं, जिनके आदेश से 17 साल बाद बिहार को बीसीसीआइ के सभी टूर्नामेंटों में खेलने का अवसर मिला है। उन्होंने 19 सितंबर से गुजरात में शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम के खिलाड़ियों और कोच सहित बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए ऋषि ने कहा कि आप सब उर्जावान हैं। आपके भीतर जीतने का जज्बा भी है। बस उस ऊर्जा का सदुपयोग कर राज्य का नाम रोशन कीजिए। सीनियर टीम के कोच सुब्रतो बनर्जी और कप्तान प्रज्ञान ओझा से उन्होंने कहा कि आपके कंधों पर बिहार क्रिकेट को संवारने की बड़ी जिम्मेदारी है। हमें उम्मीद है कि आप अपने अनुभव और खिलाड़ियों की प्रतिभा के बल पर गुजरात से जीत हासिल कर वापस लौटेंगे। अगर ऐसा हुआ तो हम आपका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर खड़े रहेंगे।

एक सप्ताह में हो जाएगा मोइनुल हक स्टेडियम का एमओयू

खेल मंत्री ऋषि ने बीसीए सचिव रविशकर प्रसाद सिंह सहित सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोग जिस तरह से बिहार क्रिकेट के विकास में लगे हैं, उसका परिणाम सुखद होगा। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि एक.सप्ताह के भीतर मोइनुल हक स्टेडियम को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौंपने के लिए एमओयू की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद क्रिकेटरों को मैदान की कमी नहीं रहेगी। बीसीए सचिव ने इस बात पर खुशी जताते हुए कहा कि एमओएयू के लिए कागजी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। अब कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बिहार में क्रिकेट फिर से ट्रैक पर लौट गया है और हमलोग पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे। मौके पर बिहार टीम के सहायक कोच प्रमोद कुमार, फिजियो डा.अभिषेक, ट्रेनर गोपाल कुमार, सीनियर वर्ग के सेलेक्टर प्रमुख मनोज यादव, सदस्य राकेश कुमार और नीरज कुमार, टीम के प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह, बीसीए उपाध्यक्ष नवीन जमुआर, बिहार क्रिकेट डेवलोपमेन्ट कमेटी के अध्यक्ष विजय नारायण चुन्नू, जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार मंटू, बिहार महिला, अंडर-19 और अंडर-23 के कोच तरुण कुमार भोला, डीपी त्रिपाठी, मीडिया कमेटी के संयोजक संतोष झा, सदस्य कृष्णा पटेल आदि मौजूद रहे। हमलोगों की मेहनत रंग लाई। मुझे खुशी है कि बिहार क्रिकेट और यहां के खिलाड़ियों के 17 साल का वनवास खत्म हो गया और टीम गुजरात के लिए रवाना हो रही है। अच्छी और संतुलित टीम बनी है और उम्मीद है कि विजय हजारे ट्रॉफी में टीम बढि़या प्रदर्शन करेगी।

रवि शंकर प्रसाद सिंह, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव

chat bot
आपका साथी