मोबाइल एप से बुक करें रेल टिकट, 5% किराया बोनस के रूप में मिलेगा वापस

मोबाइल एप से ट्रेन का टिकट बुक करने पर पांच प्रतिशत राशि आपके खाते में वापस कर दी जाएगी। ये सेवा पहले से चल रही थी जिसका छह माह के लिए विस्तार कर दिया गया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 09:39 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 09:39 AM (IST)
मोबाइल एप से बुक करें रेल टिकट, 5% किराया बोनस के रूप में मिलेगा वापस
मोबाइल एप से बुक करें रेल टिकट, 5% किराया बोनस के रूप में मिलेगा वापस
पटना, जेएनएन। मोबाइल आधारित एप से अनारक्षित टिकट की बुकिंग पर प्राप्त होने वाले बोनस की अवधि को अगले छह माह के लिए विस्तार दिया गया है। इस विधि से अनारक्षित टिकट लेकर यात्र करने वाले यात्रियों को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया गया है।

इस संबंध में सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि भारतीय रेल द्वारा इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन (एनड्रॉयड या विंडो आधारित) के जरिए अनारक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा इस साल के 24 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। इस प्रकार अब बिना कतार में लगे हुए इस सुविधा के जरिये काफी संख्या में यात्रीगण लाभान्वित हो रहे हैं।

मोबाइल पर अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए ‘आर वॉलेट ‘रिचार्ज करने पर रिचार्ज वैल्यू का 5 फीसद धनराशि बोनस के रूप में दी जाएगी। प्रारंभ में यह योजना छह महीने के लिए ही लागू की गयी थी जिसकी अवधि में विस्तार किया गया है। अब यात्रियों को 24 सितंबर तक इस योजना (बोनस राशि) का लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी