ICSE 12th 2019: 12वीं की बिहार टॉपर अनुष्का बनना चाहती है IAS, थर्ड टॉपर को भी जानें

ICSE 12th के रिजल्‍ट में पटना की अनुष्‍का दासगुप्‍ता बिहार टॉपर बनी है। वह आगे की पढ़ाई कर आइएएस अफसर बनना चाहती है। वह देश सेवा के लिए काम करना चाहती है। उससे सफलता की राज जानें।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 10:20 PM (IST)
ICSE 12th 2019: 12वीं की बिहार टॉपर अनुष्का बनना चाहती है IAS, थर्ड टॉपर को भी जानें
ICSE 12th 2019: 12वीं की बिहार टॉपर अनुष्का बनना चाहती है IAS, थर्ड टॉपर को भी जानें

पटना, जेएनएन । नियमित रूप से हर दिन तीन-चार घंटे की मेहनत भी टॉप स्थान पर ला सकती है। बस इसके लिए सच्चे मन से मेहनत जरूरी है। कुछ यही कर दिखाया है आइसीएसई बोर्ड में 12वीं में मानविकी की बिहार टॉपर अनुष्का दास गुप्ता ने। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल बांकीपुर की छात्रा अनुष्का 99 परसेंट अंक मिले हैं। वह आगे की पढ़ाई कर आइएएस बनना चाहती है। 

अनुष्‍का ने बताया कि वह हर दिन तीन-चार घंटे स्कूल के अतिरिक्त बचे समय में पढ़ाई करती थी। इसके अतिरिक्त हर दिन शास्त्रीय संगीत में गायन का अभ्यास करती थी। आइएएस बनने का लक्ष्य रखकर आगे की तैयारी में जुटी अनुष्का को संगीत से काफी प्रेम है। वह रविंद्र भवन में हर बड़े आयोजन में गायन करती है।

अनुष्‍का कहती है कि अब वह आगे चलकर आइएएस बनकर पर्यावरण सुरक्षा और महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करना चाहती है। उसने सफलता का श्रेय पापा एन. दास गुप्ता व मां पी. दास गुप्ता को दिया है। पापा  एलआइसी में विकास पदाधिकारी हैं, जबकि मां गृहिणी है। 

कॉमर्स टॉपर श्रेया अग्रवाल ने कभी नहीं ली कोचिंग

आप जितनी मेहनत करोगे, सफलता उतनी ही बड़ी होगी। कुछ ऐसा ही साकार किया है आइसीएसई 12वीं की कॉमर्स टॉपर श्रेया अग्रवाल ने। पटना सिटी की रहने वाली श्रेया अमूमन हर दिन चार-पांच घंटे पढ़ाई करती थीं। जबकि स्कूल के अवकाश के समय जनवरी- फरवरी में सात-आठ घंटा पढ़ती थी। तैयारी के दौरान पिछले 10 वर्षों के प्रश्नों को सॉल्व किया। कभी कोचिंग नहीं ली। जो संशय होता था वह शिक्षकों से पूछती थी। उसने बताया कि वह आइएएस बनकर समाज सेवा करना चाहती है। पढ़ाई के साथ-साथ बैंडमिंटन खेलना व नृत्य करना पसंद है। उसने सफलता का श्रेय पापा राकेश चंद्र अग्रवाल और मां सुचित्रा अग्रवाल एवं छोटी बहन को दिया है। 

12वीं में पटना की हैं टॉपर व थर्ड टॉपर
बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को दोपहर बाद जारी कर दिया। इसके साथ ICSE बोर्ड ने 10वीं अौर 12वीं के टॉप थ्री की लिस्‍ट जारी कर दी है। 10वीं में तीन बच्‍चे संयुक्‍त रूप से बिहार टॉपर बने हैं। इसमें पटना की वारुणि वत्‍स व शांभवी सिंह  तथा बांका के हर्षित राज शामिल हैं। इसी तरह 10वीं के टॉप थ्री में कुछ छह बच्‍चों को जगह मिली है। वहीं 12वीं में पटना की अनुष्‍का दासगुप्‍ता बिहार टॉपर बनी हैं। 12वीं में सेकंड टॉपर तिल‍क भारद्वाज और थर्ड टॉपर श्रेया अग्रवाल बनी हैं।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी