बिहार के दूसरे पर्यटक चौक थाना भवन का उद्घाटन आज

पटना सिटी : 2017 के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले दशमेश गुरु गोविंद सिंह के 350 वें

By Edited By: Publish:Sun, 07 Aug 2016 01:37 AM (IST) Updated:Sun, 07 Aug 2016 01:37 AM (IST)
बिहार के दूसरे पर्यटक चौक थाना भवन का उद्घाटन आज

पटना सिटी : 2017 के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले दशमेश गुरु गोविंद सिंह के 350 वें प्रकाशोत्सव पर सुरक्षा की जवाबदेही उठाए चौक थाना के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन आज होगा। शाम पांच बजे एसएसपी मनु महाराज करेंगे। यह बिहार का दूसरा टूरिस्ट थाना है। थाना का बेहद आकर्षक भवन तमाम सुविधाओं से सुसज्जित होगा। गुरुद्वारा के गुंबद जैसा कई गुंबद थाना भवन के ऊपरी हिस्से में बनाया गया है। रंग-रोगन भी बहुत सुंदर है। थाना आने वाले नागरिकों के लिए विशेष जानकारी केंद्र स्थापित किया गया है।

थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने शनिवार को बताया कि 2017 में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष सुविधा युक्त होगा टूरिस्ट चौक थाना होगा। बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण निगम की ओर से मई 2015 में 3.5 करोड़ से भवन का निर्माण शुरू हुआ। वर्ष 1902 में स्थापित चौक थाना के कुल 29 कट्ठा भूखंड में से आठ कट्ठा में थाना का निर्माण हुआ है।

-मे आइ हेल्प यू के साथ कई सुविधाएं

जी प्लस टू के थाना भवन में थानाध्यक्ष कमरा, मे आई हेल्प यू कमरा, पर्यटन जानकारी कमरा, पर्यटक गैलरी, वायरलेस कमरा, काउंसलिंग कमरा, जांच घर कमरा, प्रथम चिकित्सा कमरा, निबंधन व सत्यापन कमरा, पुरुष व महिला हाजत, मालखाना, शौचालय व स्नान घर का निर्माण हुआ है। बीच में खुला स्थान रखा गया है।

-पर्यटक गैलरी व कांफ्रेंस हाल भी

7820 वर्गफीट वाले प्रथम तल्ला पर पर्यटक गैलरी, कांफ्रेंस हॉल, बैंक काउंटर, एसएचओ कमरा, दो अनुसंधान कमरा, पदाधिकारियों का कमरा, महिला काउंटर, व्यवहार प्रशिक्षण केंद्र, निरीक्षण कमरा, खोया पाया केंद्र, फोन कॉल्स, महिला पुलिस कमरा, किचेन, हाजत रहेगा।

-पांच बैरक व क्लॉक रूम

8327 वर्गफीट वाले दूसरे तल्ला पर पांच बैरक, डायनिंग कमरा, क्लॉक रूम, किचेन, शौचालय व स्नान गृह की व्यवस्था की गई है। थाना में आने-जाने के लिए दो द्वार बनेंगे। थाना के अग्र भाग में पोर्टिको होगा।

chat bot
आपका साथी