Bihar News: सत्ता पलटते ही बदल गई इन इंस्पेक्टरों की जिम्मेदारी, कई थानाध्यक्ष इधर से उधर; यहां पढ़ें किसे मिला कौन सा पुलिस स्टेशन

चुनाव से पहले पटना में कई इंस्पेक्टरों को बदल दिया गया है। जानकारी के मुताबिक 13 थानेदार बदले गए हैं। अब उनकी जगह पर नए इंस्पेक्टरों को कमान मिली है। इंस्पेक्टर शमशाद अली आलमगंज थाना और इंस्पेक्टर प्रतोष कुमार मनेर थाना के कांडों की समीक्षा करेंगे। कांडों का प्रभार लेना भी इनका दायित्व होगा। इंस्पेक्टर संतोष कुमार वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी की जिला सूचना इकाई के प्रभारी होंगे

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 01 Feb 2024 04:00 PM (IST) Updated:Thu, 01 Feb 2024 04:00 PM (IST)
Bihar News: सत्ता पलटते ही बदल गई इन इंस्पेक्टरों की जिम्मेदारी, कई थानाध्यक्ष इधर से उधर; यहां पढ़ें किसे मिला कौन सा पुलिस स्टेशन
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

HighLights

  • तीन इंस्पेक्टरों को पुलिस अंचल निरीक्षक
  • पांच इंस्पक्टरों का विभिन्न कार्यों के लिए जिले में किया गया पदस्थापन

जागरण संवाददाता, पटना। मुख्यालय से फेरबदल के बाद जिले में दूसरे स्थानों से आने वाले 13 इंस्पेक्टरों को थानों की कमान सौंपी गई। वहीं, तीन इंस्पेक्टरों को पुलिस अंचल निरीक्षक और पांच इंस्पक्टरों विभिन्न कार्यों के लिए जिले में पदस्थापन किया गया।

संतोष कुमार सिंह को अगमकुआं, मनीष कुमार आनंद को शाहपुर, अमर कुमार को शास्त्रीनगर, राज रंजनी कुमार को महिला, अजय कुमार को सुल्तानगंज, राजेश कुमार झा को बाइपास, राज किशोर कुमार को पाटलिपुत्र, अरविंद कुमार को मेहंदीगंज, सीताराम प्रसाद को गांधी मैदान, महेश्वर प्रसाद राय को मोकामा, सुनील कुमार को बेउर, विनोद राम को सचिवालय और सुमन प्रसाद सिंह को सगुनामोड़ यातायात थाने की कमान सौंपी गई।

कांडों का प्रभार लेना भी इनका दायित्व होगा

इनके अलावा लालबाबू प्रसाद यादव को पुनपुन पुलिस अंचल, संजय कुमार को मसौढ़ी पुलिस अंचल और राजेश कुमार को बिहटा पुलिस अंचल का निरीक्षक बनाया गया है। इंस्पेक्टर शमशाद अली आलमगंज थाना और इंस्पेक्टर प्रतोष कुमार मनेर थाना के कांडों की समीक्षा करेंगे। कांडों का प्रभार लेना भी इनका दायित्व होगा।

इंस्पेक्टर संतोष कुमार वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी की जिला सूचना इकाई के प्रभारी होंगे, जबकि इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह को जिला अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है। दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद की तैनाती की गई।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: 'भाजपा का डर अब...', हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर आगबबूला हुए लालू यादव, केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला

Bihar Politics: 'जब तक मुरेठा नहीं खुलता, तब तक...', NDA के पुराने साथी ने कर दिया बड़ा दावा, कहा- फिर होगा बिहार में उलटफेर

chat bot
आपका साथी