बिहार में इंजीनियर के 194 समेत 264 पदों पर की जाएगी नियुक्ति, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इस संस्थान के 31 अनुपयोगी पदों को समाप्त किया गया है। सरकार ने बिहार चिकित्सा सेवाएं आधारभूत संरचना निगम (बीएमएसआइसीएल) में इंजीनियर के 194 समेत कुल 264 नए पदों का सृजन किया गया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:58 PM (IST)
बिहार में इंजीनियर के 194 समेत 264 पदों पर की जाएगी नियुक्ति, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश
बिहार चिकित्सा सेवाएं आधारभूत संरचना निगम में नियुक्ति की जाएगी। सांकेतिक तस्वीर।

राज्य ब्यूरो, पटना : सरकार ने बिहार चिकित्सा सेवाएं आधारभूत संरचना निगम (बीएमएसआइसीएल) में इंजीनियर के 194 समेत कुल 264 नए पदों का सृजन किया गया है। इन पदों पर शीघ्र की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू होगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इस संस्थान के  31 अनुपयोगी पदों को समाप्त किया गया है। 

निगम के पास दवा, उपकरणों की खरीद व स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण की जिम्मेदारी है। संस्थान के बढ़े हुए कामों को देखते हुए अतिरिक्त कार्यबल एवं क्षेत्रीय कार्यालयों की स्थापना की आवश्यकता को देखते हुए नए पद सृजित किए गए हैं। संस्थान में इंजीनियरों की सेवाएं प्रतिनियु्क्ति पर ली जाएंगी। स्वास्थ्य मुख्यालय नियुक्तियां करेगा। 194 इंजीनियरों में दो अधीक्षण अभियंता, 19 कार्यपालक अभियंता, 74 सहायक अभियंता, तथा 99 कनीय अभियंता के पद हैं। इसके अलावा विभिन्न स्तर के 70 नए संविदा के आधार पर पदों का सृजन किया गया है। इन 70 नए संविदागत पदों में से उप महाप्रबंधक स्तर व उससे ऊपर के पद हैं। इन पदों पर बहाली का विज्ञापन आएगा जबकि पर प्रबंधक व उससे निम्न स्तर के पदों पर आउटसोर्स से बहाली होगी। नए पद सृजन से सरकार को अतिरिक्त 19.08 करोड़ का वार्षिक व्यय वहन करना होगा। 

एएनएम के 8853 पदों पर होगी नियुक्ति

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति के लिए 8853 एएनएम की बहाली की जाएगी। इसके लिए तीन अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे। बिहार के स्वास्थ्य ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद आनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ाई है। पहले 21 जुलाई तक आवेदन आनलाइन लिए गए थे। अभ्यर्थी अभ्यर्थी www.statehealthsocietybihar.org पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए एएनएम ट्रेनिंग संस्थानों से दो वर्ष का फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्व बात यह है कि अप्लाई करने को बिहार नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य है। 

chat bot
आपका साथी