Bihar Election Poster War: BJP की गर्लफ्रेंड बनी JDU, BF का दूसरी लड़की LJP से भी चक्‍कर

Bihar Election Poster War एनडीए के राजनीतिक घटाक्रम पर तंज कसता एक पोस्‍टर वायरल हो गया है। इसमें जेडीयू को बीजेपी की गर्लफ्रेंड बताया गया है। पोस्‍टर में बीजेपी का दूसरी लड़की बनी एलजेपी से भी चक्‍कर चल रहा है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 01:43 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 04:39 PM (IST)
Bihar Election Poster War: BJP की गर्लफ्रेंड बनी JDU, BF का दूसरी लड़की LJP से भी चक्‍कर
एनडीए में बीजेपी, जेडीयू के साथ एलजेपी के संबंधों पर तंज करता वायरल पोस्‍टर।

पटना, जेएनएन। Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के एक-दूसरे को घेरते बैनर-पोस्‍टर (Poster-Banner) खूब दिख रहे हैं। कई बार तो पोस्‍टर लगाने वाले आपना परिचय नहीं देते। राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) व जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच के तीसरे कोण बने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को लेकर तंज कसता एक पोस्‍टर खूब वायरल हो रहा है। इसमें जेडीयू को बीजेपी की गर्लफ्रेंड (Girlfriend) बताया गया है, जिसका चोरी-छिपे दूसरी लड़की (एलजेपी) से भी चक्‍कर चल रहा है। यह पोस्‍टर सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। बिहार में लोग इसकी खूब चर्चा कर रहे है।

पोस्‍टर में दिखाई ये बात

पोस्‍टर में एक लड़के (बीजेपी) को अपनी गर्लफ्रेंड (जेडीयू) के साथ सड़क पर चलते दिखाया गया है। दोनों से कुछ दूरी बनाकर चल रही दूसरी लड़की (एलजेपी) ने पीछे से लड़के का हाथ पकड़ रखा है। ब्‍वॉयफ्रेंड के कंधे पर सिर टिकाए गर्लफ्रेंड को इसका आभास तक नहीं होता है।

पोस्टर की हो रही व्‍याख्‍या

पोस्टर की लोग अपने हिसाब से व्‍याख्‍या कर रहे हैं। इसे एलजेपी के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रत्‍याशी उतारने, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का हाथ मजबूत करने के बयान से जोड़ कर देखा जा रहा है। एलजेपी ने खुद को एनडीए का हिस्‍सा भी बताया है, इसलिए पोस्टर में उसे बीजेपी व जेडीयू के साथ चलता दिखाया गया है।

चिराग ने किया ये ऐलान

विदित हो कि रविवार की देर शाम एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी के अध्‍यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्‍व में चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। साथ ही बिहार में अलग चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्‍होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी उन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी जहां बीजेपी के प्रत्‍याशी होंगे। फिर चुनाव बाद बीजेपी के नेतृत्‍व में बिहार में सरकार बनाने में मदद करेंगे। 

chat bot
आपका साथी