बिहार चुनाव 2020: कांग्रेस की गुटबाजी फिर सतह पर, नेता विधायक दल की कुर्सी के लिए जमकर चले लात-घूंसे

बिहार चुनाव 2020 बिहार कांग्रेस में गुटबाजी की बातें नई नहीं हैं। यह एक बार फिर सतह पर आया है। शुक्रवार की शाम में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के दौरान नेता विधायक दल की कुर्सी के लिए जमकर लात-घूंसे चले।

By Amit AlokEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 10:25 PM (IST)
बिहार चुनाव 2020: कांग्रेस की गुटबाजी फिर सतह पर, नेता विधायक दल की कुर्सी के लिए जमकर चले लात-घूंसे
बिहार चुनाव: सदाकत आश्रम में भिड़े कांग्रेस नेताओं के समर्थक। तस्‍वीर- जागरण।

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Chunav 2020 बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में पराजय का सामना करने वाली कांग्रेस (Congress) में विवाद का दौर शांत होता नहीं दिख रहा है। शुक्रवार को पार्टी के नए विधायकों की मौजूदगी में दो पुराने नेताओं के समर्थक आपस मे भिड़ गए। दोनो नेताओं के समर्थक अपने-अपने नेता की वरिष्ठता को मुद्दा उठा कर उन्‍हें विधायक दल का नेता बनाने की मांग कर रहे थे। हंगामा के शांत होने के बाद भागलपुर के विधायक अजित शर्मा को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

जिस वक्त यह हंगामा चल रहा था उस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष अविनाश पांडेय भी सभाकक्ष में मौजूद थे। माना जा रहा है कि यह मामला पार्टी अध्‍यक्ष (Sonia Gandhi) तक जाएगा। पार्टी पूर मामले की जांच कर कार्रवाई कर सकती है।

सदाकत आश्रम में कांग्रेस विधायक दल की बैठक

पार्टी के अब तक विधायक दल के नेता रहे सदानंद सिंह (Sadanand Singh) ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा था। उनके स्थान पर उनके पुत्र शुभानंद मुकेश ने चुनाव लड़ा, पर जीत नहीं सके। आज पार्टी ने जीते हुए विधायकों की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में बुलाई थी। बैठक में राज्‍य के बाहर के नेताओं के साथ बिहार कांग्रेस के तमाम बड़े नेता एवं नवनिर्वचित विधायक मौजूद थे।

नेता विधायक दल की कुर्सी के लिए हुआ हंगामा

बैठक शुरू होने के पहले ही महराजगंज के विधायक विजय शंकर दुबे और बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरव के समर्थकों के बीच हंगामा शुरू हो गया। दोनों नेताओं के समर्थकों का कहना था कि उनके नेता वरिष्ठ हैं, इसलिए कांग्रेस विधायक दल के नेता की कुर्सी पर उनका हक है।

दो नेताओं के समर्थकों में मारपीट, हंगामा

देखते-देखते दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गई। कुछ देर के लिए सदाकत आश्रम अखाड़ा बन गया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बड़ी मुश्किल से दोनो नेताओं के समर्थकों को शांत कराया । मामले के ठंडा पड़ने के बाद बैठक शुरू हो पाई। बैठक में भागलपुर से निर्वाचित अजित शर्मा को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

chat bot
आपका साथी