बिहार चुनाव 2020: दशहरा में आचार संहिता उल्लंघन के 18 मामले दर्ज, 19.77 करोड़ जब्त

चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद एसएसटी एफएसटी आदि एजेंसियों की कार्रवाई में 19 करोड़ 77 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त नेपाल के सीमावर्ती जिलों में 88 लाख 16 हजार 757 नेपाली रुपये जब्त किए गए हैं।

By Bihar News NetworkEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 04:47 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 04:47 PM (IST)
बिहार चुनाव 2020: दशहरा में आचार संहिता उल्लंघन के 18 मामले दर्ज, 19.77 करोड़ जब्त
बिहार चुनाव: भारत निर्वाचन आयोग की प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, जेएनएन : विधान सभा चुनाव में दशहरा के दिन आदर्श अचार संहिता उल्लंघन के 18 मामले दर्ज किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि है कि सोमवार दोपहर तक कुल 366 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 18 रविवार दोपहर से सोमवार दोपहर तक के हैं। पिछले चौबीस घंटे में बीकन लाइट, झंडा आदि के सात, लाउड स्पीकर अधिनियम के उल्लंघन के दो, अवैध बैठक व मजमा के दो तथा अन्य सात मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अवैध बैठक व मजमा लगाने के मामले में अब तक 120 तथा मतदाताओं को अनुचित लाभ पहुंचाने के नौ मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। 

अब तक 19.77 करोड़ रुपये किए गए जब्त:

चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद एसएसटी, एफएसटी आदि एजेंसियों की कार्रवाई में 19 करोड़ 77 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त नेपाल के सीमावर्ती जिलों में 88 लाख 16 हजार 757 नेपाली रुपये जब्त किए गए हैं। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग से 18 करोड़ 92 लाख 58 हजार 373 रुपये वसूल किए गए हैं। 44 चार पहिया वाहन सहित 150 ग्राम ब्राउन शुगर, 2084.36 किलोग्राम गांजा, 107.495 किलोग्राम चरस, 9.5 किलोग्राम अफीम द्रव, 1.8 किलोग्राम अफीम, 1.5 किलोग्राम हेरोइन, 40 पैकेट स्मैक, 40 लीटर स्पिरिट आदि जब्त किए गए हैं। 10 लाख 71 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त की जा चुकी है। शराब की जब्ती को लेकर सभी जिलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

1265 अवैध शस्त्र जब्त, 2898 का लाइसेंस रद:

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 1265 अवैध शस्त्र जब्त किए गए हैं। दो हजार 898 शस्त्रों के लाइसेंस रद किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार अबतक 25 हजार 879 वादों में शामिल तीन लाख 28 हजार 148 व्यक्तियों से बंध पत्र भरवाया गया है। चार हजार 345 व्यक्तियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है। वाहनों व अवैध समान पर नजर के लिए एक हजार 665 चेक पोस्ट लगाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी