बिहार के शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक कर लिखा- Love you Pakistan, मचा हड़कम्‍प

बिहार के साइबर अपराधियों ने बड़े कारनामे के अंजाम दिया। उन्‍होंने शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर आपत्तिजनक बातें लिख दी। इससे हडकंप मच गया।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 18 Aug 2019 04:46 PM (IST) Updated:Mon, 19 Aug 2019 10:28 PM (IST)
बिहार के शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक कर लिखा- Love you Pakistan, मचा हड़कम्‍प
बिहार के शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक कर लिखा- Love you Pakistan, मचा हड़कम्‍प

पटना [जेएनएन]। बिहार में शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर ली गई थी। रविवार को इसे खोलने पर जब इसपर 'Love You Pakistan' लिखा मिला तो हड़कंप मच गया। वेबसाइट से शिक्षा विभाग से संबंघित जानकारियां गायब थीं अौर उस पर पाकिस्‍तान से जुड़े कई आपत्तिजनक बातें लिखीं मिलीं। देर शाम तक वेबसाइट को ठीक कर लिया गया।
इस बाबत शिक्षा विभाग के प्रवक्‍ता अमित कुमार ने कहा कि वेबसाइट हैकिंग के इस मामले को आइटी प्रबंधक देख रहे हैं। हैकरों की पहचान की जा रही है।
 

जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग की वेबसाइट रविवार दोपहर बाद हैक कर ली गई। वेबसाइट पर पाकिस्‍तान व अल्‍सपंख्‍यक समुदाय को लेकर कई तरह की अनाप-शनाप बातें लिखीं गईं। इसमें शिक्षा विभाग के पावर को भी चुनौती दी गई। कई जगह 'वी लव पाकिस्‍तान' लिखा गया।
देर शाम तक वेबसाइट को ठीक कर लिया गया था। इस संबंध में कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है। घटना को लेकर बिहार के सरकारी महकमे में सनसनी मच गई है।

chat bot
आपका साथी