बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने दिया बड़ा संकेत, जल्द होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार

बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद व रेणु देवी ने दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के ठीक पहले तार किशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के विस्तार का संकेत भी दिया।

By Amit AlokEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 12:10 PM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 03:11 PM (IST)
बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने दिया बड़ा संकेत, जल्द होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार
मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्‍यमंत्री रेणु देवी व तार किशोर प्रसाद। फाइल तस्‍वीरें।

पटना, जागरण टीम। बिहार में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नवगठित राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार (NDA Government) का जल्‍द ही विस्तार किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता व बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Dy.CM Tar Kishore Prasad) ने इसका संकेत दिया है। तार किशोर प्रसाद ने यह बात नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात के पहले कही।

जल्‍द ही होगा राज्‍य मंत्रिमंडल का विस्तार

मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार में सरकार के तालमेल व कामकाज को लेकर उन्‍होंने कहा कि सबकुछ ठीक है। सरकार पूरे तालमेल के साथ अच्‍छे ढ़ंग से चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्‍द ही राज्‍य मंत्रिमंडल का विस्तार (Bihar Cabinet Expansion ) भी होगा। हाल में हुईं आपराधिक घटनाओं को लेकर उपमुख्‍यमंत्री रेणु देवी (Renu Devi) ने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महीने में चार बार कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की है। अपराध पर नियंत्रण किया जाएगा।

राष्‍ट्रपति व प्रधानमंत्री से मिले उपमुख्‍यमंत्री

बिहार के दोनों उपमुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद एवं रेणु देवी दो दिनों तक दिल्ली में रहे। उन्‍होंने वहां राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने बिहार में एक महीने राजकाज चलाने से संबंधित अनुभव साझा किए। राज्‍य सरकार की गई योजनाओं और मंत्रियों के कामकाज से संबंधित रिपोर्ट भी प्रधानमंत्री को दिया।

अमित शाह सहित अन्‍य नेताओं से भी की मुलाकात

इससे पहले दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) एवं गृह मंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) से मुलाकात की। उन्‍होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Raj Nath Singh), मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokharial), विधि व सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad), कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) एवं रेल मंत्री पियूष गोयल (Piyush Goel) से भी मुलाकात की। उन्‍होंने बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष (BL Santosh)और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी भेंट की।

chat bot
आपका साथी