Bihar Crime News: पहले फेसबुक पर लाइव आया आरा का युवक, फिर कपनटी पर लगी गोली और हो गई मौत

भोजपुर जिले में मक्के के खेत में एक युवक फेसबुक लाइव आया जिसमे शराब की बोतले और दो हथियार दिखे। उसकी बातों से लग रहा था कि वो अपनी पत्नी से परेशान था तभी उसे अचानक गोली लग गई ।

By Bihar News NetworkEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 10:20 PM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 10:20 PM (IST)
Bihar Crime News: पहले फेसबुक पर लाइव आया आरा का युवक, फिर कपनटी पर लगी गोली और हो गई मौत
Bihar Crime News: पहले फेसबुक पर लाइव आया आरा का युवक, फिर कपनटी पर लगी गोली और हो गई मौत

आरा, जेएनएन : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव में रविवार की शाम एक युवक पहले अपने फेसबुक पर लाइव आया और फिर कनपट्टी के पास गोली लगने से उसकी मौत हो गई। बाद में उसका शव मक्का के खेत के पास  से बरामद किया गया। घटना शाम करीब छह बजे के आसपास की है।  मौके से पुलिस को ग्लास, शराब की बोतल, पाउच, पानी व चखना आदि सामान मिले हैं। स्वजन और सगे-सबंधी हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतक  25 वर्षीय सुमित सिंह दक्षिण एकौना गांव निवासी विनोद सिंह का पुत्र था। भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने कहा कि खाने-पीने के दौरान विवाद व वारदात की आशंका जताई जा रही है।  पुलिस फेसबुक लाइव पर सुसाइड से जोड़कर भी तफ्तीश कर रही है। 

दोस्तों के साथ निकला था गांव के पश्चिम दलित टोले की ओर 

बताया जा रहा कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव निवासी युवक सुमित सिंह रविवार की शाम दोस्तों के साथ गांव के पश्चिम अनुसूचित जाति टोला स्थित खेत की ओर गया हुआ था। जहां, पर दोस्तों के साथ खाने-पीने का दौर चल रहा था। इसी दौरान अचानक कनपट्टी के पास गोली लगने से उसकी मौत हो गई। बाद में सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चंदन झा एवं एसआई बृज किशोर वहां पहुंच गए। इसके बाद लावारिस हालत में पड़े शव को उठाकर सदर अस्पताल,आरा लाया गया। 

मौके पर पड़ी थी शराब व चखना का सामान 

इधर, मौके पर पहुंचे एसआई किशोर ने बताया कि मक्का के खेत जहां पर शव पड़ा था वहां पर ग्लास, शराब की बोतल, पाउच, पानी व चखना आदि सामान पाया गया है। हालांकि, वहां पर उसका कोई साथी नहीं था।

एक से डेढ़ मिनट के लाइव वीडियो  में दो हथियार भी दिखा, पत्नी से अनबन का जिक्र 

इधर, बताया जा रहा कि सुमित घटना से कुछ देर पहले, यानि शाम पांच बजे के आसपास फेसुबक पर लाइव आया था। करीब एक से डेढ़ मिनट के फेसबुक लाइव में अपनी पत्नी से अनबन को लेकर जिक्र कर रहा था। डीजीपी से भी अपील करते दिख रहा है। फेसबुक लाइव के दौरान एक हथियार उसके हाथ में तथा दूसरा हथियार जमीन पर दिखाई दे रहा है। हालांकि, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कोई हथियार नहीं मिला। 

छह महीना पहले हुई थी शादी

बताया जा रहा कि उदवंतनगर के दक्षिण एकौना गांव निवासी विनोद सिंह के कुल दो पुत्र थे। सुमित सिंह छोटा था। बड़ा बेटा शारीरिक रूप से दिव्यांग है। दो बहनों में रीना व गुड़िया की शादी हो गई है। करीब छह महीना पहले सुमित की शादी आरा के बड़का डुमरा गांव निवासी काम्या से हुई थी।

chat bot
आपका साथी