बीजेपी मंत्री के बयान पर बिहार CM नीतीश का जवाब, गठबंधन काफी दिनों से चल रहा, समस्या हो तो करें बात

बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा गठबंधन काफी दिनों से चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई बात है तो अपनी पार्टी के लोगों से बात करनी चाहिए।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:53 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:53 PM (IST)
बीजेपी मंत्री के बयान पर बिहार CM नीतीश का जवाब, गठबंधन काफी दिनों से चल रहा, समस्या हो तो करें बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। जागरण आर्काइव.

जागरण टीम, पटना। बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा था कि बिहार में चार विचार धारा वाली पार्टी की सरकार है। ऐसे में बहुत कुछ सहना लाजिमी है, ऐसी सरकार में काम करने का एक अलग अनुभव होता है। बीजेपी के मंत्री के इस बयान पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि हमारा गठबंधन काफी दिनों से चल रहा है। हम लोग काफी बेहतर तरीके से एक दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई बात है तो अपनी पार्टी के लोगों से बात करनी चाहिए। हालांकि पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का कहना है कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं की, मीडिया में उनके बयान को तोड़-मरोड़ के पेश किया जा रहा है।

बता दें कि प्रदेश के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को औरंगाबाद में आयोजित दो दिवसीय भाजयुमो की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कहा था कि उत्तर प्रदेश और झारखंड में एक विचार धारा की सरकार भाजपा की बनती रही है। इसलिए बेशक, वहां की सरकार का काम करने का तौर तरीका अलग होता है। ्बिहार में चार विचार धारा वाली पार्टी की सरकार है। ऐसे में बहुत कुछ सहना लाजिमी है, ऐसी सरकार में काम करने का एक अलग अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि जब चार विचार धारा वाली पार्टियों की सरकार के साथ काम करेंगे तो काम करने के लिए बहुत सी चीजों को सहना पड़ेगा। हर पार्टी की अलग-अलग विचारधारा होती है। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा, जदयू ,हम और वीआइपी पार्टी की संयुक्त सरकार है। सभी की अपनी विचारधारा है। 2020 के विधानसभा चुनाव में हमने जदयू से ज्यादा 74 सीटें जीती थीं। इसके बाद भी नीतीश कुमार को सीएम बनाया। इसके पहले भी चुनाव में ऐसा ही किया था। 

chat bot
आपका साथी