Bihar BodhGaya Election 2020: शिक्षा एक्सप्रेस में सवार होकर गिंजोय खुर्द के मतदाता करेंगे मतदान

बोधगया के टनकुप्पा प्रखंड के एक मतदान केंद्र में जब लोग वोट डालने जाएंगे तो उन्हें एक्सप्रेस ट्रेन की अनुभूति होगी। दरअसल बोधगया विधानसभा क्षेत्र के टनकुप्पा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिनजोय खुर्द के कमरे को एक्सप्रेस ट्रेन का स्वरूप दिया गया है। मानो जीता जागता एक्सप्रेस ट्रेन हो।

By Bihar News NetworkEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:58 PM (IST)
Bihar BodhGaya Election 2020: शिक्षा एक्सप्रेस में सवार होकर गिंजोय खुर्द के मतदाता करेंगे मतदान
टनकुप्पा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिनजोय खुर्द

बोधगया, जेएनएन : टनकुप्पा प्रखंड में एक मतदान केंद्र ऐसा है जहां मतदाता शिक्षा एक्सप्रेस में वोट डालने जाएंगे। दरअसल जिले के बोधगया विधानसभा क्षेत्र के टनकुप्पा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिनजोय खुर्द है जहां इसके कमरे को एक्सप्रेस ट्रेन का स्वरूप दिया गया है। मानो जीता जागता एक्सप्रेस ट्रेन है। इस विद्यालय में तीन मतदान केंद्र बनाया गया है।

कारीगर और शिक्षक दो माह लगे पूरी निष्ठा के साथ:

विद्यालय को नया स्वरूप देने में विद्यालय के प्रभारी प्रधानध्यापक जितेंद्र मौआर, सहायक शिक्षक कमलेश कुमार, मिथलेश पांडे,  बबिता कुमारी, कंचन कुमारी की सोच से कोरोना काल मे विद्यालय को नया स्वरूप देने की तैयारी की गई। उसके बाद से विद्यालय को पेंटिंग कराकर रेल एक्सप्रेस ट्रेन बनाया गया। कारीगर और शिक्षक दोनो पूरी निष्ठा के साथ दो माह लगे रहे। विद्यालय के चार कमरे को ट्रेन  डब्बा का रूप दिया गया है। इसमे कक्षा तीन, चार एवं पांच सहित कार्यालय शामिल है। फर्नीचर सहित साज सज्जा का काम पूर्ण हो चुका है। विद्यालय के ऊपरी मंजिल पर रंग रोगन एवं पेंटिंग का काम जारी है। 

नियमित पढाई जाती है संविधान की प्रस्तावना:

विद्यालय की स्थापना 1966 में प्राथमिक विद्यालय के रूप में किया गया था। 2007 में विद्यालय को उत्क्रमित कर मध्य विद्यालय का दर्जा दिया गया। विद्यालय की स्थिति एवं परिस्थिति में 2010 से प्रभारी जितेंद्र मौआर द्वारा बदलाव लाया गया। विद्यालय को आदर्श रूप दिया गया। विद्यालय में नामांकित बच्चों को एक ड्रेस, जूता और टॉय पहनकर आना अनिवार्य कर दिया गया। नियमित समय से आना और नियमित समय पर विद्यालय से घर जाना बच्चों को सिखाया गया। प्रार्थना में नियमित ईश्वर वंदना के साथ संविधान के प्रस्तावना को बच्चों द्वारा पढाया जाता है। इसके अलावे छात्रों के बीच वादविवाद प्रतियोगिता, गीत संगीत, खेल कूद सहित अन्य गतिविधियां कराई जाती है।

मतदाताओं को होगी एक अलग अनुभूति :

विद्यालय के प्रधानध्यापक जितेंद्र मौआर बताते हैं कि विद्यालय को आकर्षित रूप इस लिए दिया गया कि जब विद्यालय कोरोना संकट के बाद खुलेगा तब विद्यालय में आने वाले बच्चों में विद्यालय को देखकर उसके अंदर पढ़ाई के प्रति नया उमंग और उत्साह जगेगा। विद्यालय को पेंटिंग विकाश राशि से कराई गई है। शेष राशि को विद्यालय के शिक्षक अपने मासिक वेतन से मदद किए है। विद्यालय एवं छात्रों के प्रति विद्यालय के शिक्षक काफी सजग और कर्तब्यनिष्ठ है। चुनाव के दौरान विद्यालय में मतदान करने के लिए आने वाले मतदाता को एक अलग अनुभूति की प्राप्ति होगी। विद्यालय खुलने के बाद बच्चे शिक्षा एक्सप्रेस में सवार होकर शिक्षा ग्रहण करने की कल्पना करेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर विद्यालय में सभी ब्यवस्था कर दी गई है।

मतदाताओं की संख्या:

मध्य विद्यालय गिनजोय खुर्द में तीन मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान केंद्र संख्या 153 में 502, केंद्र संख्या 153 क में 532, केंद्र संख्या 154 में 459 मतदाता है। कुल 1493 वोटर्स है। इस मतदान केंद्र पर गिनजोय खुर्द एवं नागवर गांव के मतदाता वोट देने आते है।

chat bot
आपका साथी