बिहार बोर्ड में बहाल होगा उपाध्यक्ष, डीएलएड परीक्षा नवंबर में

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की शासी निकाय ने शनिवार की बैठक में उपाध्यक्ष बहाल करने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 07:57 PM (IST)
बिहार बोर्ड में बहाल होगा उपाध्यक्ष, डीएलएड परीक्षा नवंबर में
बिहार बोर्ड में बहाल होगा उपाध्यक्ष, डीएलएड परीक्षा नवंबर में

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की शासी निकाय ने शनिवार की बैठक में उपाध्यक्ष बहाल करने का निर्णय लिया है। बोर्ड के इतिहास में पहली बार उपाध्यक्ष का पद सृजित किया गया है। इसके अलावा बैठक में कुल 66 अधिकारियों एवं कर्मियों की नियुक्ति के लिए पद स्वीकृत किए गए। एक सप्ताह में सभी पदों पर बहाली शुरू कर दी जाएगी।

: डीएलएड परीक्षा में शामिल होंगे 34 हजार परीक्षार्थी :

शासी निकाय की बैठक के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बिहार बोर्ड नवंबर के अंतिम सप्ताह में डीएलएड की परीक्षा आयोजित करेगा। इस वर्ष सत्र 2014-16, 15-17, एवं 16-18 की परीक्षा एक साथ ली जाएगी। कुल 34 हजार अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। जिन परीक्षार्थियों ने पूर्व में बोर्ड के पास परीक्षा शुल्क जमा कर दिया है, उन्हें दोबारा शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं होगी। सत्र 2014-16 में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 2750 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क दिया है। अब उन छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

ओएफएसएस के लिए नई इकाई गठित :

बिहार बोर्ड ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएफएस) के माध्यम से ही इंटर में प्रति वर्ष नामांकन होगा। इसके लिए बोर्ड ने विशेष इकाई का गठन किया है। इसका नेतृत्व संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि अब प्रतिवर्ष ओएफएफएस तकनीक से ही छात्रों का इंटर में नामांकन किया जाएगा। इसके अलावा यहां पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक प्रभाग के लिए आइटी शाखा बनाई जाएगी।

----------

: 14 इंटर कॉलेजों को मिली स्वीकृति :

शासी निकाय ने राज्य के 14 इंटर कॉलेजों को स्वीकृति प्रदान की। ये कॉलेज राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित हैं।

1. मुस्लिम माइनरिटी इंटर कॉलेज, भागलपुर

2. हरि पंडित बोलबम, जिलेबिया मोड़, बांका

3. बालाजी इंटर महाविद्यालय, पानापुर, सूरतपुर, कांटी, मुजफ्फरपुर

4. नीतीश्वर सिंह महाविद्यालय, श्रावस्तीपुरम, मुजफ्फरपुर

5. लहटन चौधरी इंटर महाविद्यालय, दिनेश्वर नगर, सहरसा

6. इवनिंग कॉलेज, सहरसा

7. महिला महाविद्यालय, झाझा, जमुई

8. देवगण प्रसाद सिन्हा, इंटर कॉलेज, सैदनपुर, हिलसा, नालंदा

9. बाबा गणीनाथ महाविद्यालय, डिहरी ऑन सोन, रोहतास

10. मिल्लत कस्तूरबा गांधी महिला महाविद्यालय, स्टेशन रोड, समस्तीपुर

11. उदयनाचार्य विद्याकर कवि इंटर महाविद्यालय, कडमा, आलमनगर, मधेपुरा

12. मिल्लत कॉलेज, वीरपुर, सुपौल

13. परमानंद शास्त्री इंटर महाविद्यालय हरदा, पूर्णिया

14. अशर्फीदास साहू समाज, इंटर महाविद्यालय, निर्मली, सुपौल

chat bot
आपका साथी