बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 21 फरवरी से होगी, जान लीजिए महत्वपूर्ण बातें

बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हो रही है। प्रथम पाली - 9.30 बजे से, द्वितीय पाली 1.45 बजे से होगी, केंद्र में 10 मिनट पहले प्रवेश करना अनिवार्य। जानिए...

By Kajal KumariEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 10:42 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 03:06 PM (IST)
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 21 फरवरी से होगी, जान लीजिए महत्वपूर्ण बातें
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 21 फरवरी से होगी, जान लीजिए महत्वपूर्ण बातें

पटना, जेएनएन। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा में इस बार लड़कों की तुलना में 13,541 लड़कियां अधिक शामिल होंगी।  राज्य भर के 16 लाख 60 हजार 609 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें छात्राओं की संख्या 8 लाख 37 हजार 75 है। छात्रों की संख्या 8 लाख 23 हजार 534 है। परीक्षा केंद्र में जूता-मोजा पहनकर प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।

परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र की मूल प्रति और पेन के सिवा कुछ भी ले जाना वर्जित रहेगा। केंद्राधीक्षक के अलावा किसी भी पदाधिकारी, कर्मचारी और वीक्षक को मोबाइल के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने से कम से कम 10 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। 

इंटरमीडिएट परीक्षा की तरह ही इस बार मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों का नाम, रौल नंबर, रौल कोड और विषय कोड प्रिंटेड मिलेगा। किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।

राज्य भर में 1,418 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक परीक्षा के लिए 8 लाख 42 हजार 888 परीक्षार्थी प्रथम पाली में और 8 लाख 17 हजार 721 अभ्यर्थी द्वितीय पाली में शामिल होंगे। 

पटना जिले में 74 केंद्रों पर कुल 76,432 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यहां दोनों पाली में लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक है। प्रथम पाली में 39,140 अभ्यर्थियों में छात्राओं की संख्या 20,569 और छात्रों की संख्या 18,571 होगी।

द्वितीय पाली में 19,353 छात्राएं और 17,939 छात्र परीक्षा देंगे। विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि  सभी परीक्षा केंद्र के बाहर 200 मीटर की परिधि में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। 

परीक्षार्थी क्या करें और क्या नहीं - 

परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर प्रवेश वर्जित रहेगा, इसलिए घर से चप्पल पहन कर जा सकते हैं। प्रवेश पत्र एवं पेन के अलावा कुछ भी साथ नहीं ले जाएं। वीडियो कैमरे के समक्ष जांच में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स यथा-ब्लूटूथ, इयरफोन मिलने पर परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर पर व्हाइटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड का इस्तेमाल नहीं करें। 

chat bot
आपका साथी