Bihar Politics: स्पीकर की कुर्सी नहीं छोड़ रहे अवध बिहारी, फ्लोर टेस्ट से 5 दिन पहले की हाई लेवल मीटिंग

बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी अपने पद से टस्स से मस्स होने का नाम नहीं ले रहे हैं। फ्लोर टेस्ट से महज पांच दिन पहले उन्होंने एक हाईलेवल मीटिंग की है। बैठक में चौधरी ने सरकार को निर्देश दिया कि 12 फरवरी से प्रारंभ हो रहे विधानसभा के सत्र के दौरान विधायकों के प्रश्नों के शत प्रतिशत उत्तर समय पर उपलब्ध कराए।

By Arun Ashesh Edited By: Mohit Tripathi Publish:Wed, 07 Feb 2024 07:29 PM (IST) Updated:Wed, 07 Feb 2024 07:29 PM (IST)
Bihar Politics: स्पीकर की कुर्सी नहीं छोड़ रहे अवध बिहारी, फ्लोर टेस्ट से 5 दिन पहले की हाई लेवल मीटिंग
बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरा, पटना। विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सरकार को निर्देश दिया है कि 12 फरवरी से प्रारंभ हो रहे विधानसभा के सत्र के दौरान विधायकों के प्रश्नों के शत प्रतिशत उत्तर समय पर उपलब्ध कराए। वे बुधवार को सत्र की तैयारी से जुड़ी उच्च स्तरीय बैठक को संबाेधित कर रहे थे।

अवध बिहारी ने कहा कि बजट-सत्र काफी महत्वपूर्ण होगा। इसमें 11 कार्य दिवस होंगे। निर्धारित अवधि में प्रश्न, ध्यानाकर्षण, निवेदन, याचिका तथा अन्य महत्वपूर्ण विधायी कार्य संपन्न होंगे। विधान सभा बिहार की करोड़ों जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।

जितना सार्थक विमर्श होगा...

विस अध्यक्ष ने कहा कि सदन में जितना सार्थक विमर्श होगा, जनता का जीवन सरल, सुगम और सुखी बनाने में विधायिका उतना ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगी। इससे सदन की गरिमा भी बढ़ेगी और बिहार विकास के पथ पर आगे भी बढ़ सकेगा।

श्रवण कुमार ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन 

सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक एवं मंत्री श्रवण कुमार ने आश्वस्त किया कि सरकार सदन चलाने में पूर्ण सहयोग करेगी। अध्यक्ष ने उपस्थित पदाधिकारियों को सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर लेने का निर्देश दिया।

मुख्य सचिव आमीर सुबहानी एवं पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी ने आश्वस्त किया कि सत्र के दौरान सभी पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी सजग और मुस्तैद होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

बैठक में ये पदाधिकारी रहे मौजूद

बैठक में विधान सभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, संसदीय कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, गृह सचिव प्रणव कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक अमित कुमार, पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर, विधानसभा के सचिव राज कुमार एवं विधान परिषद के सचिव अखिलेश कुमार झा उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मैं तो नियम कानून से ही चलूंगा...', स्पीकर का पद नहीं छोड़ने पर अवध बिहारी का क्लियर जवाब

Bihar Politics: फिर से जनता का विश्वास हासिल करने में जुटे नीतीश कुमार! अब इन नेताओं पर खेला दांव, चुनाव में दिखेगा असर

chat bot
आपका साथी