पटना से आपके लिए बड़ी खबर : अब सरकारी कार्यक्रमों में नहीं मिलेगा बोतलबंद पानी, लगेगा प्रतिबंध

पटना में होने वाले सरकारी कार्यक्रमों में बोतलबंद पानी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। पटना नगर निगम की जैव विविधता प्रबंधन समिति की गुरुवार को होने वाली बैठक में यह बड़ा फैसला लिया जाएगा। बैठक में छह एजेंडों पर मुहर लगेगी।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:29 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 09:35 AM (IST)
पटना से आपके लिए बड़ी खबर : अब सरकारी कार्यक्रमों में नहीं मिलेगा बोतलबंद पानी, लगेगा प्रतिबंध
पटना नगर निगम कार्यालय की फाइल तस्‍वीर।

पटना, जागरण संवाददाता। पटना से यह बड़ी खबर है। राजधानी में होने वाले सरकारी कार्यक्रमों में बोतलबंद पानी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध (Ban on Bottled Water) लगाने की तैयारी की जा रही है। मुख्य सचिव के आदेश के बाद भी इसपर अभी तक प्रतिबंध नहीं लग पाया है। अब पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की जैव विविधता प्रबंधन समिति (Biodiversity Management Committee) की गुरुवार को होने वाली दूसरी साधारण बैठक में नगर निगम क्षेत्र के सरकारी कार्यक्रमों और आयोजनों में बोतलबंद पानी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के संबंध में फैसला लिया जाएगा।

पटना नगर निगम की जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि बैठक में छह एजेंडों पर फैसला लिया जाएगा।  बैठक में समिति के सभी सदस्यों के अलावा महापौर सीता साहू और नगर निगम के आयुक्त हिमांशु शर्मा के साथ जैव विविधता प्रबंधन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।

पर्यावरण संरक्षण के कई मुद्दों पर बड़े फैसलों की तैयारी  

गुरुवार को होने जा रही बैठक में पर्यावरण संरक्षण के कई मुद्दों पर कई बड़े फैसले लेने की तैयारी की गई है। इसमें प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने से संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन कराने पर विमर्श किया जाएगा। साथ ही आगे की रणनीति तय की जाएगी। स्लम क्षेत्रों में पौधारोपण की योजना पर भी मुहर लगेगी।     

धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर पुराने पेड़ों का होगा संरक्षण

बैठक में धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर पुराने पेड़ों को चिह्नित कर उन्‍हें संरक्षित करने पर भी फैसला लिया जाएगा। गंगा रिवर फ्रंट के किनारे वृक्षारोपण तथा हरियाली कार्यक्रम शुरू करने के संबंध में फैसला लिया जाएगा।

बोर्ड की सभी बैठकों के पहले दिलाई जाएगी पर्यावरण संरक्षण की शपथ

जैव विविधता प्रबंधन समिति नगर निगम के वार्ड पार्षदों को पर्यावरण फ्रेंडली बनाने के लिए बोर्ड की सभी बैठकों के शुरू होने के पहले पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाने की व्यवस्था लागू कराएगी।

chat bot
आपका साथी