बिहार: तीन दिनों की छुट्टी के बाद आज खुलेंगे बैंक, चेक क्लियरिंग और खाता खोलने में हो सकती है देरी

Bank Opens today तीन दिन के बाद आज खुलेंगे बैंक लग सकती है भीड़। बैंकिंग कार्य के लिए कुछ अधिक समय लेकर ही बैंकों में जाएं खाली पड़े एटीएम में आज पड़ जाएंगे पैसे नकदी के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान।

By Shubh NpathakEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 07:32 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 08:29 AM (IST)
बिहार: तीन दिनों की छुट्टी के बाद आज खुलेंगे बैंक, चेक क्लियरिंग और खाता खोलने में हो सकती है देरी
तीन दिन की छुट्टी के बाद आज खुलेंगे बैंक। जागरण

पटना, जेएनएन। तीन दिनों की बंदी के बाद मंगलवार को बैंक खुल जाएंगे। भीड़ भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है, इसलिए कुछ समय लेकर ही बैंकों में जाना बेहतर होगा। बीती 28 नवंबर को माह का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद थे। इसके बाद 29 को रविवार का अवकाश था, जबकि 30 को गुरु नानक जयंती की छुट्टी थी। इस तरह से लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहे। इससे पहले 26 नवंबर को बैंकों में हड़ताल थी।

आज बैंकों में 25 फीसद तक अधिक भीड़ रहने की आशंका

भारतीय स्टेट बैंक और निजी बैंकों को छोड़कर सभी वाणिज्यिक बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक और ग्रामीण बैंक हड़ताल की वजह से 26 को भी बंद थे। यानी बीते छह दिन में चार दिन बैंकों में ताला लटका रहा। इस वजह से ग्राहक बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं ले सके। मंगलवार को बैंकों में भीड़ सामान्य से 25 फीसद अधिक रहने की उम्मीद है। बैंकिंग सूत्रों ने कहा, जमा करने के काउंटर पर कुछ अधिक भीड़ रहेगी।

इंटरनेट बैंकिंग के बढ़ते इस्‍तेमाल के कारण अब थोड़ी राहत

बिहार प्रोविंशियल बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के उपमहासचिव संजय तिवारी ने कहा, अब एक बड़ी आबादी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने लगी है। पहले तकनीक का इस्तेमाल ज्यादा नहीं था, इसलिए दो या तीन दिन तक बैंकों के बंद रहने पर दो से तीन गुना तक अधिक ग्राहकों की भीड़ बढ़ जाती थी। अब ऐसा नहीं हो रहा है। सामान्य की तुलना में 25 से 30 फीसद ही अधिक ग्राहक अधिक आते हैं।

चेक क्लियरिंग और नया खाता खोलने में लग सकता वक्‍त

बैंकिंग सूत्रों ने कहा, उम्मीद है कि मंगलवार को सभी ग्राहकों का बैंकिंग काम निपटा दिया जाएगा। हालांकि चेक क्लीयरिंग, नया खाता खोलने जैसे काम को निपटाने में एक से दो दिन का वक्त लग सकता है। एसबीआइ अधिकारी संघ के महासचिव अजीत मिश्रा ने कहा, अब बैंकिंग सेवाओं में ग्राहक तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए बैंकों में मामूली रूप से ही अधिक भीड़ रहेगी।

chat bot
आपका साथी