नाला से निकला शिल्ट सेहत को कर रहा प्रभावित

नगर निगम की लापरवाही के कारण राजीव नगर, केसरी नगर के लोग धूल के रूप में जहर निगल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 May 2017 03:04 AM (IST) Updated:Wed, 17 May 2017 03:04 AM (IST)
नाला से निकला शिल्ट सेहत को कर रहा प्रभावित
नाला से निकला शिल्ट सेहत को कर रहा प्रभावित

पटना। नगर निगम की लापरवाही के कारण राजीव नगर, केसरी नगर के लोग धूल के रूप में जहर निगल रहे हैं। नगर निगम की ओर से आशियाना-राजीवनगर नाले की उड़ाही की जा रही है। नाले से शिल्ट निकालकर सड़क पर रखा जा रहा है। शिल्ट सूखने के बाद तेज हवा के साथ धूल बनकर उड़ते रहते हैं। इस कारण इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

घंटों बनी रहती है जाम की स्थिति

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक सप्ताह से नाला की उड़ाही चल रही है। हर दिन जेसीबी से नाला की उड़ाही कर शिल्ट को सड़क किनारे ही डाल दिया जाता है। इस कारण सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। धूल से एलर्जी होने के कारण सर्दी-खांसी, आंख में जलन आदि की शिकायत बढ़ गई है। मजबूरी में बच्चों को भी इधर से अपने साथ ही ले जाना पड़ता है।

--------------------

धूल से डायरिया, दस्त, सर्दी-खांसी, एलर्जी, सांस की नली में इंफेक्शन, पेट गड़बड़, टायफायड आदि की बीमारी हो सकती है। जहां तक संभव हो इस इलाके से गुजरते समय नाक पर रूमाल रखें, सर को ढके रहें।

डॉ.दीपक टंडन, उपाधीक्षक, पीएमसीएच

राजीव नगर नाला से निकले शिल्ट को उठाने का निर्देश दिया गया है। निर्देश के आलोक में सोमवार से शिल्ट उठाने की कार्रवाई भी आरंभ हुई है। इस सप्ताह में पूरा क्लीयर हो जाएगा।

संजय दूबे, प्रभारी नगर आयुक्त

chat bot
आपका साथी