तीन तलाक बोलकर पति ने कर ली दूसरी शादी, महिला बोली- जल्दी बनाओ कानून

मुजफ्फरपुर की रहने वाली एक महिला जिसका पति उसे तीन तलाक देकर दूसरी शादी कर चुका है वह न्याय के लिए भटक रही है। उसने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही बताया है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Tue, 22 Aug 2017 02:15 PM (IST) Updated:Tue, 22 Aug 2017 10:24 PM (IST)
तीन तलाक बोलकर पति ने कर ली दूसरी शादी, महिला बोली- जल्दी बनाओ कानून
तीन तलाक बोलकर पति ने कर ली दूसरी शादी, महिला बोली- जल्दी बनाओ कानून

पटना [जेएनएन]। लंबे इंतजार के बाद सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक पर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने तीन तलाक पर छह महीने के लिए रोक लगा दिया है। साथ ही सरकार व सांसदों को इस पर काननू बनाने को कहा है।सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर पटना की मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि कोर्ट का यह फैसला सही है।

वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली शबाना(बदला हुआ नाम) अपने बच्चों को न्याय दिलवाने के लिए पटना के हज भवन पहुंची है। शबाना के तीन बच्चे हैं लेकिन पति ने तीन तलाक देकर दूसरी शादी कर ली है। पीड़ित शबाना हर जगह न्याय के लिए गुहार लगा चुकी है। लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिला। 

अपने बच्चों को लेकर पहुंची शबाना ने कहा कि इसे बिलकुल खत्म होना चाहिए। क्यों वर्षों का रिश्ता सिर्फ तीन बार तलाक बोल देना से खत्म हो जाना चाहिए और छोटे-छोटे बच्चों को लेकर महिलाएं सड़कों पर भटकती रहें। सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिल्कुल सही है और अब केंद्र सरकार को कानून बनाकर इसे खत्म कर देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि क्यों तलाक के बाद औरत भटकती रहे और मर्द दूसरी शादी कर घर बसा ले, क्या एेेसा कानून सही है? वहीं, एक दूसरी महिला ने कहा कि हमारे धर्म में तीन तलाक जैसी कोई चीज नहीं है। इसे खत्म होना ही चाहिए। आखिर कब तक मुस्लिम महिलाएं ऐसे भटकती रहेगी। 

chat bot
आपका साथी