CoronaVirus: आज सार्क देशों से पटना आ रहे लोग, एयरपोर्ट पर की जाएगी स्क्रीनिंग

गुरुवार को राजधानी में सार्क देशों से यात्रियों के आने की सूचना। एेसे में पटना एयरपोर्ट पर इनकी मेगा स्क्रीनिंग की तैयारी है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 10:34 AM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 10:34 AM (IST)
CoronaVirus: आज सार्क देशों से पटना आ रहे लोग, एयरपोर्ट पर की जाएगी स्क्रीनिंग
CoronaVirus: आज सार्क देशों से पटना आ रहे लोग, एयरपोर्ट पर की जाएगी स्क्रीनिंग

पटना, जेएनएन। सार्क देशों से करीब बड़ी संख्या में यात्रियों के आने की सूचना पर आज यानी गुरुवार को एयरपोर्ट पर मेगा स्क्रीनिंग की तैयारी है। साथ ही नई गाइडलाइन के अनुसार विदेश से आने वाले 60 वर्ष के ऊपर के दमा, मधुमेह और हाइपरटेंशन के रोगियों को सबसे ज्यादा आशंकित मानते हुए क्वारंटाइन करने की तैयारी है। सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने इसके लिए पाटलिपुत्र अशोक होटल में बने क्वारंटाइन को तैयार करवा कर चिकित्सकों व नर्सों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। आशंका है कि क्वारंटाइन के सभी कमरे गुरुवार को ही भर जाएंगे।

बुजुर्गों को 14 दिन तक निगरानी में रखने की तैयारी

सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि दमा, हाइपरटेंशन और मधुमेह रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो जाती है। ऐसे में एहतियातन 60 वर्ष से अधिक तीनों रोगों से पीड़ित लोगों को 14 दिन तक चिकित्सकों की निगरानी में रखने की तैयारी है। यदि किसी में लक्षण सामने आते हैं तो उनकी जांच भी कराई जाएगी। बताते चलें कि होटल पाटलिपुत्र अशोक में 46 कमरे हैं। इनमें से नीचे का एक कमरा डॉक्टरों और ऊपर का नर्सों का स्टाफ रूम बनाया गया है। शेष 44 कमरों में आशंकित लोगों को रखा जाएगा। इसके अलावा होटल में कई हॉल भी हैं।

पीएमसीएच ने दो लोगों को आइडीएच किया रेफर

पीएमसीएच में बना 19 बेड का आइसोलेशन वार्ड करीब-करीब फुल हो चुका है। ऐसे में बुधवार देरशाम कोरोना आशंकित दो लोग जब भर्ती होने पहुंचे तो पीएमसीएच के चिकित्सकों ने उन्हें एनएमसीएच स्थित आइडीएच में बने आइसोलेशन वार्ड रेफर कर दिया। इसका आशंकित लोगों ने काफी विरोध भी किया।

कोरोना को ले उपकारा प्रशासन सतर्क, मुलाकातियों पर 31 मार्च तक लगी रोक

कोरोना वायरस को लेकर उपकारा प्रशासन सतर्क है। बुधवार से बंदियों की मुलाकात पर पाबंदी लगा दी गई है। अब बंदियों के स्वजन फिलवक्त उनसे नहीं मिल पाएंगे। इस बाबत प्रभारी उपकाराधीक्षक ओमकार दत्त तिवारी ने बताया कि मसौढ़ी उपकारा में जेल प्रशासन के द्वारा बंदियों से मुलाकात पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है। जेल के अंदर सभी कक्ष को सेनेटाइज किया गया है। कोरोना से सुरक्षा को लेकर नए बंदियों को जेल के अंदर ही बने आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी