हरियाणा से पहुंचा 1500 सिख श्रद्धालुओं का जत्था

पटना सिटी: दशमेश गुरु की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना सिटी हरियाणा के ¨सगरा कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 May 2017 02:11 AM (IST) Updated:Sun, 28 May 2017 02:11 AM (IST)
हरियाणा से पहुंचा 1500 सिख श्रद्धालुओं का जत्था
हरियाणा से पहुंचा 1500 सिख श्रद्धालुओं का जत्था

पटना सिटी: दशमेश गुरु की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना सिटी हरियाणा के ¨सगरा करनाल स्थित नानकसर गुरुद्वारा से संत बाबा राम ¨सह की अगुवाई में 1500 संगतों का जत्था तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचा। 350 वें प्रकाश पर्व को समर्पित यात्रा में बाहर से पहुंचे जत्था के सदस्यों ने दशमेश दरबार में मत्था टेक गुरुघर की खुशियां प्राप्त किया। संगत द्वारा तख्त साहिब में रखे गए 201 लड़ियों का अखंड पाठ जारी रहा।

तख्त श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक समिति के प्रबंधक सरदार दलजीत ¨सह ने बताया की लगातार संगतों की भीड़ के कारण तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में कमरे कम पड़ रहे हैं। संगतों को बाल लीला गुरुद्वारा के अलावा हरिमंदिरगली स्थित संत निश्चल ¨सह डेरा तथा आसपास के होटलों में भी ठहराया गया है। हरियाणा से पहुंचे सिख श्रद्धालु दरबार साहिब में नतमस्तक होने के बाद वाहेगुरु का सिमरन तथा भजन-कीर्तन कर परिसर को धार्मिक बना दिया है। संगतों ने दशमेश गुरु की समृतियों का दर्शन किया। इसके बाद श्रद्धालु बाललीला गुरुद्वारा, कंगन घाट, गुरु का बाग, सोनार टोली गुरुद्वारा, गायघाट बड़ी संगत गुरुद्वारा का भ्रमण कर ऐतिहासिकता से परिचित हुए। बाहरी संगतों के कारण पटना साहिब के गली तथा मुख्य सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी