कलाम की आकृति बना किया सलाम

पटना। मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को स्कूली बच्चों ने शुक्रवार को अनूठे अंदाज में श्रद्धांजलि द

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 12:47 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 12:47 AM (IST)
कलाम की आकृति बना किया सलाम

पटना। मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को स्कूली बच्चों ने शुक्रवार को अनूठे अंदाज में श्रद्धांजलि दी। संत मेरी हाई स्कूल के बच्चों ने डॉ. कलाम के अलग-अलग भाव को प्रदर्शित करती आकृति बनाई। मानव श्रृंखला बना बच्चों ने इन आकृतियों के माध्यम से अपने प्रिय वैज्ञानिक की जिंदगी के विभिन्न पहलुओं से लोगों को रूबरू कराया। कतारबद्ध बच्चे भूतनाथ रोड, एनएमसीएच मार्ग, ओल्ड बाइपास, कांटी फैक्ट्री, गांधी नगर आदि क्षेत्रों में घूमे। डॉ. गीता जैन, प्राचार्य जोसेफ जॉन, एम पी जैन समेत शिक्षकों ने बच्चों को डॉ. कलाम से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी