जंक्शन से दबोचे गए चार अंतरराज्यीय चोर

जागरण संवाददाता, पटना दूसरे राज्यों के चोर पटना जंक्शन पर आकर यात्रियों का सामान गायब कर चंपत हो ज

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 09:18 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 09:18 PM (IST)
जंक्शन से दबोचे गए चार अंतरराज्यीय चोर

जागरण संवाददाता, पटना

दूसरे राज्यों के चोर पटना जंक्शन पर आकर यात्रियों का सामान गायब कर चंपत हो जाते हैं। पुलिस को इसकी भनक लग गई थी। शुक्रवार को रेल पुलिस को सूचना मिली की चार ऐसे शातिर चोर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर चोरी करने के फिराक में बैठे हैं। तत्काल चोरों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में चारों ने कई मामलों का खुलासा किया। चारों को जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार चोरों में कमलेश सिंह एवं गीता कुमारी लखनऊ के एवं बबिता कुमारी मुगलसराय की रहने वाली हैं। जबकि संतोष कुमार पुनपुन का रहने वाला है। उनके पास से ब्लेड एवं मोबाइल के साथ ही 6000 रुपये नकद जब्त किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर, गुरुवार को करौटा स्टेशन के पास फरक्का एक्सप्रेस में तीन यात्री से मोबाइल लूटने के मामले में रेल पुलिस ने शुक्रवार को एक अपराधी दुलारचंद पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। दुलारचंद ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। वह पास के ही डोमा करौटा का रहने वाला है। रेल पुलिस ने फतुहा के पास रेल पुलिस के दो जवानों धर्मेन्द्र तिवारी एवं गौरव कुमार पर गोली चलाने व मारपीट करने वाले दो अपराधियों बिट्ठल उर्फ रुपेश एवं दीपक कुमार को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पूर्व से ही आठ अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। हावड़ा जम्मू तवी एक्सप्रेस के जनरल कोच से जीआरपी ने संदेह के आधार पर सासाराम निवासी शाहनवाज आलम को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से .315 बोर के दो कारतूस, 6500 रुपये नकद, 3 मोबाइल, 1 महंगी विदेशी घड़ी एवं सउदी अरब के कुछ करेंसी नोट भी बरामद किया गया।

chat bot
आपका साथी