सीएमडी ने दिया आश्वासन, नियमित होंगे अनुबंधकर्मी

पटना। विद्युत कंपनी अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करेगी। मानव बल कर्मियों की मांगों की पूर्ति

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 10:22 PM (IST)
सीएमडी ने दिया आश्वासन, नियमित होंगे अनुबंधकर्मी

पटना। विद्युत कंपनी अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करेगी। मानव बल कर्मियों की मांगों की पूर्ति एवं समस्याओं का समाधान एक माह पर करेगी। यह जानकारी मंगलवार को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी सह ऊर्जा सचिव प्रत्यय अमृत के साथ वार्ता के बाद बिहार-झारखंड राज्य विद्युत परिषद फिल्ड कामगार यूनियन के महासचिव अमरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने दी।

मिश्र ने बताया कि फिल्ड कैडर के कर्मियों को मार्च माह से सेवानिवृत्ति के साथ पेंशन एवं अन्य देय लाभ भुगतान की गारंटी का आश्वासन मिला है। 11 दिन पर एक दिन उपार्जित अवकाश देने पर फिर से विचार किया जाएगा। भविष्य निधि अग्रिम की स्वीकृति की सीमा समाप्त की जाएगी। शेष स्नातक चतुर्थवर्गीय को 50 फीसद पद के विरुद्ध लिपिक संवर्ग में नियुक्ति पर विचार किया जाएगा।

विद्युत कंपनी के मोर्चा के साथ वार्ता आज

पटना : विद्युत कंपनी के मोर्चा के नेताओं को विद्युत कंपनी ने बुधवार को वार्ता पर बुलाई है। मोर्चा 10 मार्च से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। हड़ताल की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। विद्युत कंपनी की तरफ से मोर्चा में शामिल सभी यूनियनों में बुधवार को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है।

chat bot
आपका साथी