डीपीएस में नामांकन के लिए 21 से ऑनलाइन आवेदन

पटना। दिल्ली पब्लिक स्कूल में नामांकन के लिए 21 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया

By Edited By: Publish:Mon, 02 Feb 2015 01:15 AM (IST) Updated:Mon, 02 Feb 2015 01:15 AM (IST)
डीपीएस में नामांकन के लिए 21 से ऑनलाइन आवेदन

पटना। दिल्ली पब्लिक स्कूल में नामांकन के लिए 21 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 26 फरवरी तक चलेगी। स्कूल प्रबंधन ने नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है।

होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल में आवेदन आज से

होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म सोमवार से मिलने लगेंगे। विद्यालय के निदेशक वीके ठाकुर ने कहा कि नामांकन कि प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। यहां पर नर्सरी से क्लास वन तक के लिए आवेदन पत्र मिलेंगे। स्कूल प्रबंधन द्वारा सात फरवरी तक फॉर्म मुहैया कराए जाएंगे।

ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में आवेदन सोमवार से

राजधानी के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में कक्षा वन के लिए आवेदन फॉर्म की बिक्री सोमवार से शुरू होगी। नामांकन 20 फरवरी तक चलेगा। स्कूल के निदेशक पीडी पांडेय ने कहा कि नामांकन के लिए अभिभावकों को इसी अवधि में आवेदन लेना एवं जमा करना होगा। कक्षा चार से लेकर 8 तक के बच्चों की प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। उसके आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी