नौ नवंबर तक चलेगी छपरा-सूरत प्रीमियम एक्सप्रेस

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन पूजा सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए छपरा से सूरत के बीच साप्त

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 01:50 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 01:50 PM (IST)
नौ नवंबर तक चलेगी छपरा-सूरत प्रीमियम एक्सप्रेस

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन पूजा सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए छपरा से सूरत के बीच साप्ताहिक प्रीमियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस चला रहा है। यात्रियों भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इस प्रीमियम ट्रेन के नौ नवंबर तक परिचालन का निर्णय लिया है। विदित हो कि दीपावली व छठ पूजा को देखते हुए छपरा से सूरत के बीच चार अक्टूबर से 09051 / 09052 सूरत-छपरा साप्ताहिक प्रीमियम सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन का परिचालन 27 अक्टूबर तक ही होना था, लेकिन पूजा में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन को नौ नवंबर तक चलाने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार के अनुसार ट्रेन संख्या 09051 सूरत से दिनांक 01 नवंबर तथा 08 नवंबर को भी चलेगी। वहीं 09052 नंबर की ट्रेन छपरा से 02 नवंबर एवं 09 नवंबर को सूरत के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन छपरा से दोपहर 13.25 में प्रस्थान कर बलिया, वाराणसी, छिवकी, जबलपुर एवं भुसावल के रास्ते सूरत तक जाएगी। वहीं सूरत से आने वाली ट्रेन सूरत से सुबह 06.00 बजे प्रस्थान कर भुसावल, जबलपुर, छिवकी वाराणसी एवं बलिया के रास्ते छपरा पहुंचेगी। इस प्रीमियम सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का ठहराव उक्त स्टेशनों पर किया गया है।

chat bot
आपका साथी