नवादा में वारिसलीगंज बंद को लेकर ट्रेनों का परिचालन बाधित

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 11:53 AM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 11:53 AM (IST)
नवादा में वारिसलीगंज बंद को लेकर ट्रेनों का परिचालन बाधित

वारिसलीगंज : वारिसलीगंज को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर सोमवार को वारिसलीगंज बाजार बंद रहा। लोगों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। इस दौरान बंद समर्थकों ने वारिसलीगंज व काशीचक में ट्रेनों को घंटों रोके रखा। केजी रेल खंड पर वारिसलीगंज स्टेशन पर सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर केजी पैसेंजर ट्रेन को बंद समर्थकों ने रोक दिया। वहीं काशीचक स्टेशन पर करीब नौ बजे सुबह हावड़ा-गया एक्सप्रेस को रोक दिया गया। वारिसलीगंज बंद के मद्देनजर नवादा स्टेशन पर गया-झाझा पैसेंजर ट्रेन रुकी रही। लिहाजा केजी रेल खंड पर घंटों ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। जिससे यात्री हलकान रहे। बंद को सफल बनाने के लिए समर्थक सुबह से ही सड़क पर उतर गये। जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। बता दें कि वारिसलीगंज विकास समिति ने वारिसलीगंज को अनुमंडल का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर बंद की घोषणा की थी।

chat bot
आपका साथी