बाढ़ राहत में अनियमितता पर एनएच 31 किया जाम

By Edited By: Publish:Fri, 29 Aug 2014 12:16 PM (IST) Updated:Fri, 29 Aug 2014 12:16 PM (IST)
बाढ़ राहत में अनियमितता पर एनएच 31 किया जाम

बिहारशरीफ: बाढ़ राहत वितरण में अनियमिता के खिलाफ पतासंग, मोरा, पिचासा,नवादा, बीएन पहाड़ी के ग्रामीणों ने एनएच 31 बिहारशरीफ-बख्तियारपुर सड़क मार्ग को शुक्रवार की सुबह जाम कर दिया। प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने में लगी है। इधर चंडी के गोबर बिगहा के ग्रामीणों ने बाढ़ राहत में बरती जा रही अनियमितता के खिलाफ जमकर बवाल काटा और बिहारशरीफ- पटना मार्ग स्थित गौढ़ापर गाव के पास जाम कर दिया। जाम के दौरान लखीसराय के एएसपी भी घटों फंसे रहे। ग्रामीणों ने जब उन्हें नहीं जाने दिया तो वे आवेश में आकर अपने सर्विस रिवाल्वर निकालकर एक ग्रामीणों पर तान दिया और उसे बाडीगार्ड के सहारे जबरन गाड़ी में बैठाने लगे। तभी ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया और मिट्टी, गोबर फेंकना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की उग्र तेबर देख वे माफी मागते हुए उसे छोड़ दिया और वापसगाड़ी पर बैठ कर लौट गए।

chat bot
आपका साथी