बिहार के साथ अब तक की सर्वाधिक नाइंसाफी : मोदी

By Edited By: Publish:Tue, 26 Feb 2013 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2013 08:29 AM (IST)
बिहार के साथ अब तक की सर्वाधिक नाइंसाफी : मोदी

जागरण ब्यूरो, पटना

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रेल बजट को जनता की दशा बिगाड़ने वाला करार दिया है। इसमें बिहार की उपेक्षा पर असंतोष जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद शायद ही किसी रेल मंत्री ने बिहार के साथ इतनी नाइंसाफी की होगी। ऐसे में यूपीए-2 को भी अपना समर्थन जारी रखने वाले दो पूर्व बिहारी रेल मंत्रियों लालू प्रसाद एवं रामविलास पासवान को बिहार की जनता को बताना चाहिए कि अब भी उनका मन कांग्रेस से भरा या नहीं?

मोदी के अनुसार अपने कार्यकाल में लालू प्रसाद ने थावे को रेल मंडल बनाने तथा बिहटा-बारूल रेल परियोजना की घोषणा की थी, उनका क्या हुआ, लालू प्रसाद को बताना चाहिए। आज रेल मंत्री ने अपने बजट भाषण में वर्ष 2013-14 के लिए लंबित कुल रेल परियोजनाओं की संख्या 136 बताई में उसमें बिहार की सिर्फ एक परियोजना हाजीपुर-रामदयालुनगर रेल-दोहरीकरण शामिल की गई है। 67 नई ट्रेनों में 6 बिहार से जुड़ी बताई गई हैं। उनमें भी 5 ट्रेनें साप्ताहिक हैं और अधिकतर गाड़ियां बिहार के कम इलाके से गुजरने वाली हैं। रेल सर्वे में बिहार की एक भी परियोजना को शामिल न कर रेल मंत्री न साफ संकेत दिया है कि कांग्रेस सत्ता में काबिज रही तो बिहार को आने वाले वर्षो में भी रेलवे से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। मोदी ने कहा कि रेल मंत्री के आज के वक्तव्य से जाहिर हो गया कि रेलवे की माली हालत दयनीय है। ऐसे में रेलवे के नए कल-कारखाने समृद्ध राज्यों में ही स्थापित हो पाएंगे। बिहार जैसे गरीब राज्य उपेक्षित रह जाएंगे। रेल फुट ओवर ब्रिज के लिए भी अब राज्यों को राज्यांश देना होगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी