आनंद मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

ज्ञान भारती माडल रेसिडेंसियल काम्प्लेक्स धनवां में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह आनंद मेला का आयोजन हुआ। उद्घाटन प्राचार्य गौतम कुमार ने किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने कई आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किया।

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 02:51 AM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 02:51 AM (IST)
आनंद मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

नवादा। ज्ञान भारती माडल रेसिडेंसियल काम्प्लेक्स धनवां में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह आनंद मेला का आयोजन हुआ। उद्घाटन प्राचार्य गौतम कुमार ने किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने कई आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का बौद्धिक क्षमता का विकास व आत्मबल मजबूत होता है। उनके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा पैदा होता है। बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में इक्को फ्रेन्डली स्मार्ट सिटी, हाईटेक इलेक्ट्रिक बार्डर, वेस्टेज वाटर से बिजली का उत्पादन, क्लिन सिटी, आदर्श गांव सहित एक से बढ़कर एक दर्जनों माडल प्रस्तुत किया। वर्षा के बर्बाद हो रहे पानी को संग्रह कर बिजली उत्पादन का माडल कम खर्च पर अधिक उपयोगी साबित हो सकता है। बच्चों के इस मॉडल पर सरकार अगर काम करे तो देश में ऊर्जा का असीमित भंडार प्राप्त होने की संभावना है। चूकिं देश के भौगोलिक बनावट को देखते हुए इस माडल पर काम करने की अपार संभावनाएं देश के अंदर मौजूद है। विज्ञान प्रदर्शनी में हाईटेक सीमा सुरक्षा एवं इक्को फ्रेन्डली स्मार्ट सिटी का माडल भी आकर्षण का केन्द्र बना रहा। बच्चों ने माडल में सीमा सुरक्षा का दायित्व रोबोट को दिया। बच्चों का उद्देश्य था कि यदि सीमा पर रोबोट को लगाया जाय तो हमारे जवानों को असमय काल के गाल में नहीं समाना पड़ेगा। चूकि रोबोट मशीन है जिसे बिजली द्वारा चलाया जाता है। इसके किसी भी अंग के क्षय होने पर पुन: निर्माण किया जा सकता है। पर्यावरण संतुलन के लिए ग्रीन हाउस एवं शहर के कूड़े कचड़े, मनुष्य एवं पशु पक्षी के मलमूत्र एवं अवशिष्ट पदार्थ का उपयोग बायोगैस में करके बिजली का उत्पादन माडल के आकर्षण का केन्द्र था। छात्राओं ने वाटर पावर से लिफ्ट, क्रेन, बिजली इत्यादि के कई माडल प्रस्तुत किया जो प्रदूषण रहित था। आनंद मेला में बच्चों द्वारा चाट, पकौड़ी, छोला भटोरा, पुलाव, इडली, डोसा सहित एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन की दुकान लगाया गया। प्रदर्शनी में आलोक कुमार, शिवम कुमार, सौरभ कुमार, राजीव कुमार, अभिषेक रंजन, विवेक रंजन, अनुष्का कुमारी, मीना भारती, सोनाली कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अपना सौ फीसदी योगदान दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहायक शिक्षक रविशंकर , आरके ठाकुर, मदन मोहन शर्मा, केमा चटर्जी सहित विद्यालय परिवार ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। विद्यालय के निदेशक उदय शंकर एवं व्यवस्थापक विजय शंकर ने बच्चों द्वारा बनाए गए माडल की सराहना किया । प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी