प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए वृक्ष का होना जरूरी : जिला जज

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधारोपण का‌र्य्रक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय न्यायिक पदाधिकारीगण सहित अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया। वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए नीम गुलमोहर अमलतास बोतल ब्रास महोगनी सागवान सहित अन्य पौधे लगाए गए। इसके अलावा न्यायिक पदाधिकारी के अवासीय परिसर में भी पौधारोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 09:42 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:18 AM (IST)
प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए वृक्ष का होना जरूरी : जिला जज
प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए वृक्ष का होना जरूरी : जिला जज

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधारोपण का‌र्य्रक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय, न्यायिक पदाधिकारीगण सहित अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया। वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए नीम, गुलमोहर, अमलतास, बोतल ब्रास, महोगनी, सागवान सहित अन्य पौधे लगाए गए। इसके अलावा न्यायिक पदाधिकारी के अवासीय परिसर में भी पौधारोपण किया गया।

इस मौके पर जिला जज ने कहा कि पहली बार 5 जून 1974 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का आदेश पारित किया। तब से आज के दिन सभी देशों में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया जाता है। मानव जीवन के लिये पर्यावरण का शुद्ध होना अति महत्वपूर्ण है। प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए वृक्ष का होना जरूरी है। आधुनिकता के युग में लोग पर्यावरण की अनदेखी कर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं। जिससे वायुमंडल को प्रदूषित कर मौत को आमंत्रण दिया जा रहा है। वृक्ष प्रकृति को संतुलित रखता है इसलिए सभी को पौधे लगाकर जनजीवन को खुशहाल जिदगी देने में सहयोग करना चाहिए।

प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि जैसे जैसे शहर विकसित हो रहा है, वैसे वैसे हरियाली कम होते जा रही है। आने वाले समय में लागों को सांस लेने में भी दिक्कत का सामना करने पड़ेगा। वहीं, अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संकट से उबरने के लिए आम लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।

आयोजित कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार, समीर कुमार, संतोष कुमार तिवारी, अशोक कुमार गृप्ता, प्रमोद कुमार पंकज, शशिकांत ओझा, मृत्युंजय सिंह, सत्यप्रकाश शुक्ला, संजीव कुमार राय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार पांडेय, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार राम, कुमार अविनाश, जेजे बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी संगीता कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर कुमार, प्रशांत कुमार, अदिति कुमारी, राजीव कुमार, रूपा रानी, कंचन प्रभा, प्रशिक्षु दंडाधिकारी हिमांशु भार्गव, रत्नेश कुमार द्विवेदी, अमृतांषा, निहारिका सिंह, खुशबू आनन्द, प्रभारी लोक अभियोजक राम कृष्णा प्रसाद, संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव संत शरण शर्मा, अधिवक्ता गौरी शकंर प्रसाद सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, शिवरतन प्रसाद, भरत भूषण प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। पेड़-पौधे मानव जीवन के सशक्त प्रहरी: एमपी सिन्हा

संसू, रोह : आहर-पईन बचाओ अभियान के तत्वावधान में आहर, पईन, टेडुआ, तालाब को पुनर्जीवित व अतिक्रमण मुक्त करने विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता साधुशरण प्रसाद सिंह ने की। इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक एमपी सिन्हा ने कहा कि प्रकृति के द्वारा प्रदत्त जल स्रोतों को सुरक्षित रखने की जरुरत है। इसके लिए स्थानीय सकरी नदी से निकलने वाला रजाईन, रोहाइन पईन को अतिक्रमण मुक्त करने की जरूरत है। इसके साथ ही पेड़ पौधों को सुरक्षित रखना जरूरी है। उन्होंने लोगों को हर साल कम से कम एक पौधा लगाने की अपील करते हुए कहा कि पेड़-पौधा मानव जीवन के सशक्त प्रहरी है। इसके अलावा जल संचय के बारे में भी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया। जल जीवन हरियाली पर्यावरण दिवस की सार्थकता से ही संभव है। समारोह के अंत में गांव के शिव मंदिर प्रांगण में बेल का पौधा भी लगाया गया। मौके पर राजकिशोर सिह, महेंद्र सिह, सुरेन्द्र यादव, भगीरथ प्रसाद, सुधीर राउत, वालेश्वर यादव आदि उपस्थित थे। मनरेगा के तहत किया गया पौधरोपण

संसू, काशीचक : प्रखंड के पार्वती ग्राम पंचायत की बहरीबीघा गांव में मनरेगा योजना के तहत पौधारोपण किया गया। पंचायत रोजगार सेवक सुरजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीण शांति देवी की निजी भूमि पर कुल 100 फलदार व इमारती वृक्षों का पौधा लगाया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि कैलाश पासवान, सप्पू झा समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी