कलेक्ट्रेट परिसर में उच्चकों ने किया हाथ साफ

सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण स्थल कलेक्ट्रेट परिसर में उच्चकों ने स्कूटर तोड़ चोरी की ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Apr 2017 03:06 AM (IST) Updated:Fri, 14 Apr 2017 03:06 AM (IST)
कलेक्ट्रेट परिसर में उच्चकों ने किया हाथ साफ
कलेक्ट्रेट परिसर में उच्चकों ने किया हाथ साफ

नवादा । सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण स्थल कलेक्ट्रेट परिसर में उच्चकों ने स्कूटर की डिक्की तोड़ रुपये पर हाथ साफ कर लिया। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दोसुत गांव निवासी राम लखन शर्मा गुरुवार को अपने स्कूटर से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भविष्य निधि कार्यालय गए थे। तभी उच्चकों ने डिक्की तोड़कर उसमें रखे 49 हजार रुपये नगद सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को गायब कर दिया। पीड़ित भविष्य निधि कार्यालय, नालंदा के सेवानिवृत्त कर्मी हैं। इस बाबत नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।

क्या है घटना :

सेवानिवृत्त कर्मी ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा से 49 हजार रुपये की निकासी की थी। इसके बाद रुपये को बैग में डालकर स्कूटर की डिक्की में रख दिया। फिर अपने निजी काम से कलेक्ट्रेट स्थित भविष्य निधि कार्यालय गए। वहां से लौटकर आने पर देखा कि डिक्की टूटा हुआ है और रुपये से भरा बैग गायब है। उन्होंने बताया कि बैग में 49 हजार रुपये के अलावा पासबुक, आधार कार्ड, पेंशन बुक सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी रखे हुए थे। कलेक्ट्रेट परिसर में हुई इस प्रकार की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हुआ है। गौरतलब है कि कलेक्ट्रेट में डीएम-एसपी सहित कई अधिकारियों का दफ्तर है। सुरक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर हमेशा पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों की तैनाती रहती है। ऐसे में कलेक्ट्रेट में हुई घटना से जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी