प्रधान शिक्षक पर कार्रवाई की गाज गिरनी तय

नवादा। छात्राओं से नाजायज वसूली सहित कई कारणों से विवादों में रहे रामधन मुल्को प्रोजेक्ट कन्या इंटर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jun 2018 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jun 2018 11:08 PM (IST)
प्रधान शिक्षक पर कार्रवाई की गाज गिरनी तय
प्रधान शिक्षक पर कार्रवाई की गाज गिरनी तय

नवादा। छात्राओं से नाजायज वसूली सहित कई कारणों से विवादों में रहे रामधन मुल्को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के प्रधान शिक्षक पर कार्रवाई की गाज गिरनी तय हो गई है। डीएम के निर्देश पर कार्रवाई व स्थानांतरण के लिए डीईओ ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को अनुशंसा पत्र भेज दिया है। डीईओ ने आरडीडी को लिखे पत्र पत्रांक संख्या 4181 में डीएम के पत्रांक 639/9/3/2018 व प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी के पत्रांक 155/1/2/2018 का हवाला देते हुए अग्रेतर कार्रवाई की अनुशंसा की है। प्रधान शिक्षक कुमारी पुष्प लता सिन्हा पर विद्यालय की छात्राओं से नाजायज वसूली करने, विद्यालय में शैक्षणिक माहौल को सुचारु रुप से नहीं चलाने, शिक्षकों के आकस्मिक अवकाश में अनियमितता बरतने आदि का आरोप है। बता दें कि पिछले दो वर्षों से प्रधान शिक्षक के आचार-व्यवहार के कारण विद्यालय का शौक्षणिक माहौल खराब हो गया था।

chat bot
आपका साथी