शिक्षकों ने लोगों में बांटे मास्क, नियमित हाथ धोने की सलाह

---------------- फोटो- 10 पार नवादा में जागरूकता अभियान चलाते शिक्षक। ---------------- संस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 12:20 AM (IST)
शिक्षकों ने लोगों में बांटे मास्क, नियमित हाथ धोने की सलाह
शिक्षकों ने लोगों में बांटे मास्क, नियमित हाथ धोने की सलाह

नवादा । उर्दू प्राथमिक विद्यालय पार नवादा-1 की तरफ से मंगलवार को पार नवादा के विभिन्न मोहल्लों में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक सह प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान चला। विद्यालयों के शिक्षकों ने पोषक क्षेत्र देवी स्थान, पंजियार टोला एवं नीम टोला में कोविड 19 को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। लोगों के बीच हाथ धोने वाला साबुन टिकिया का वितरण किया गया। अभिभावकों और बच्चों को नियमित अंतराल पर अच्छी तरह हाथों को धोने की सलाह दी गई। कहा गया कि खुद सजग रहकर ही कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इस बीमारी से घबराने नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है। कार्यक्रम से लोगों में प्रसन्नता देखा गया। इस अभियान में विद्यालय के शिक्षक रौशन आरा, शकीला खातून, तालिमी मरकज के शिक्षा सेवक मो. जहांगीर आलम, हेना अंजुम रजा, गजाला कमरी एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव नसीमा खातून भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी