चीनी लदे ट्रक को किया अगवा, ग्रामीणों ने तीन लुटेरों को पकड़ पुलिस को सौंपा

बोधगया-राजगीर एनएच-82 पर बुधवार की रात बदमाशों ने एक चीनी लदे ट्रक (यूपी 42 बीटी 4486) को अगवा कर लिया। भागने के क्रम में ग्रामीणों ने तीन लुटेरों को दबोच लिया जबकि एक फरार हो गया। ग्रामीणों ने तीनों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 09:24 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 09:24 PM (IST)
चीनी लदे ट्रक को किया अगवा, ग्रामीणों ने तीन लुटेरों को पकड़ पुलिस को सौंपा
चीनी लदे ट्रक को किया अगवा, ग्रामीणों ने तीन लुटेरों को पकड़ पुलिस को सौंपा

बोधगया-राजगीर एनएच-82 पर बुधवार की रात बदमाशों ने एक चीनी लदे ट्रक (यूपी 42 बीटी 4486) को अगवा कर लिया। भागने के क्रम में ग्रामीणों ने तीन लुटेरों को दबोच लिया जबकि एक फरार हो गया। ग्रामीणों ने तीनों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या से चीनी लेकर ट्रक चालक नवादा के लिए चला था। ट्रक को गया-नवादा की सीमा पर जुमआवां गांव के समीप अगवा किया गया था।

बताया जाता है कि नवादा आने के दौरान ट्रक जैसे ही गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव के समीप पहुंचा एक हाईवा को सड़क पर लगा बदमाशों ने मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। इसके बाद चार बदमाश ट्रक पर चढ़े और चालक व खलासी के साथ मारपीट कर हाथ-पैर बांध दिए और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद बदमाश ट्रक को लेकर हिसुआ की ओर बढ़ गए। हिसुआ से राजगीर की ओर बढ़ने पर अवैध बालू लदा ट्रक समझकर बालू ठीकेदार के कर्मियों ने अपने वाहन से पीछा करना शुरू कर दिया। तब पकड़े जाने के भय से बदमाशों ने बजरा मोड़ के पास ट्रक को खड़ा कर दिया और बजरा गांव की ओर सभी भागने लगा। शोर-शराबा सुनकर बजरा के ग्रामीणों ने भाग रहे बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। इस क्रम में एक बदमाश गया जिला के मानपुर निवासी रंजीत कुमार धर-दबोचा, जबकि तीन भाग गए। गुरुवार की सुबह होने पर ग्रामीणों ने गांव के बाहर बगीचा से दो और बदमाशों शेखुपरा जिले के नगर थाना क्षेत्र का धवन कुमार और गया जिले के मानपुर के विकास कुमार को पकड़ा। फरार बदमाश की पहचान गया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारे गांव के मनीष कुमार के रूप में की गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

घटना की जानकारी के बाद देर रात ही हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रक में बंधक बने चालक राधेश्याम एवं खलासी पवन कुमार को मुक्त किया और सीएचसी, हिसुआ में भर्ती कराया। दोनों अयोध्या जिला के दर्शन नगर गांव के बारा खां के रहने वाले हैं। ट्रक को थाने लाया गया है। ट्रक चालक ने बताया कि चीनी नवादा के थोक विक्रेता बंटी के गोदाम में अनलोड करना था। चालक के बयान पर घटना में शामिल चारों बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। ट्रक मालिक अमरनाथ भी अयोध्या जिले के अयोध्या थाना इलाके के निवासी हैं। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी