छात्रों को मिलेगा अनुदानित दर पर सोलर लैंप

ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार प्रयासरत है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Oct 2017 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 16 Oct 2017 03:01 AM (IST)
छात्रों को मिलेगा अनुदानित दर पर सोलर लैंप
छात्रों को मिलेगा अनुदानित दर पर सोलर लैंप

नवादा। ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार प्रयासरत है। सरकार गांव में पढ़ने वाले छात्रों के लिए दुधिया रोशनी की व्यवस्था करने जा रही है। अब बच्चे लालटेन या दीये की बजाय सोलर लैंप की रोशनी में पढ़ेंगे। उन्हें बिजली की कमी नहीं खटकेगी। पहली से 12 वीं कक्षा के छात्र व छात्राओं को अनुदानित दर सोलर लैंप उपलब्ध कराई जाएगी। इस अभियान को अमली जामा पहलाने के लिए आइआइटी मुबंई व राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में उर्जा मंत्रालय के माध्यम से स्टडी व उर्जा लैंप का वितरण कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर बच्चों को स्वच्छ रोशनी का अधिकार के साथ केरोसिन से छुटकारा दिलाना है। 70 लाख बच्वों तक सोलर लैंप पहुंचाने का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम को लेकर नारदीगंज स्थित जीविका कार्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जो रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीविका बीपीएम देवेन्द्र कुमार मिश्र ने की। आयोजित प्रशिक्षण में जीविका से जुड़ी 21 महिलाओं को सोलर लैंप के लिए प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीपीएम श्री मिश्रा ने कहा प्रशिक्षण के उपरांत जीविका की महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के साथ आत्मनिर्भर व स्वालंबी बनाया जाएगा। सरकार की ओर से सौर स्टडी लैंप बनाने, वितरण करने व मरम्मत करने के बदले अलग से रुपये दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों को अनुदानित दर पर सोलर लैंप दिया जाएगा। सरकारी व निजी विद्यालय में पढ़ने वाले प्रथम से 12 वीं तक के छात्र व छात्राओं को 100 सौ रुपये कीमत पर लैंप उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत 24 हजार छात्रों के बीच लैंप का वितरण किया जाएगा। योजना से जुड़कर बेहतर करने वाली महिलाएं एक दिन में 500 सौ रुपये आसानी से कमा सकती हैं। प्रशिक्षक सुनील कुमार चक्रवर्ती व सहायक प्रशिक्षक जीविका मनोज कुमार अकेला ने कहा जीविका से जुड़ी महिलाओं को उर्जा मंत्रालय से मिलने वाली लैंप के पा‌र्ट्स को आपस में जोड़ने, खराब होने पर उसकी मरम्मत समेत अन्य जानकारी दिया गया। साथ ही कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं को सरकार द्वारा 500 से 600 रुपये में मिलने वाला यह लैंप अनुदानित दर पर 100 रुपये प्रति लैंप के हिसाब से उपलब्ध कराया जाएगा। महिलाओं को एक लैंप जोड़ने के बदले 12 रुपये दिया जाएगा। स्वयं से वितरण करने पर 17 रुपये प्रति लैंप दिया जाएगा। मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक राकेश रंजन, आजाद कुमार, प्रियंका कुमारी के अलावा प्रतिभागियों में शिल्पी कुमारी, आरती कुमारी, राधा कुमारी, पप्पी कुमारी समेत अन्य जीविका समूह की महिलाएं मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी