ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय का किया घेराव

प्रखंड क्षेत्र के मसुदा गांव के सैंकड़ों लोगों ने शुक्रवार को विद्युत अनुमंडल कार्यालय का घेराव कर शीघ्र बिजली आपूर्ति की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Aug 2017 03:07 AM (IST) Updated:Sat, 19 Aug 2017 03:07 AM (IST)
ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय का किया घेराव
ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय का किया घेराव

नवादा। प्रखंड क्षेत्र के मसुदा गांव के सैंकड़ों लोगों ने शुक्रवार को विद्युत अनुमंडल कार्यालय का घेराव कर शीघ्र बिजली आपूर्ति की मांग की। युवा नेता नवलेश कुमार किरण के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग की। साथ ही कहा कि अभी भी पूरे गांव में बिजली का खंभा नहीं गाड़ा गया है। किरण ने बताया कि विभाग के अधिकृत ठेकेदार ने आधा गांव में पोल खड़ा कर तार झुला दिया। लेकिन विभाग को सूचना उपलब्ध करा दिया कि पूरे गांव में कार्य संपादित कर दिया गया है। बिजली से वंचित ग्रामीण की मानें तो शिकायत बावजूद सहायक विद्युत अभियंता कमल कुमार गांव जाकर जांच नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि जब सरकारी स्तर से पूरे गांव में बिजली पोल गाड़ने और तार बिछाने की योजना थी तो आधे गांव में ही क्यों काम कराकर छोड़ दिया गया। ग्रामीण कारी देवी, अलखदेव कुमार, लखिया देवी, रज्जू यादव, देवेन्द्र मालाकार, सुमरी देवी, इतरवा देवी, जैरूण खातुन, बच्ची देवी आदि ने बताया गांव के जिस टोले में ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था वह भी जल चुका है। लेकिन विभाग सूचना के बाद भी लगातार बिल भेज रही है। आसपास के गांवो में बिजली जलती है और मसुदा के लोग आज भी लालटेन युग में जीने को विवश हैं। बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। घेराव कर रहे लोगों का कहना था कि बिजली व्यवस्था सु²ढ़ नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी