माले ने दिलाया भूदान में मिली भूमि पर कब्जा

माले ने बुधवार को कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के लालपुर गांव के 24 महादलित परिवारों को भूमि पर कब्जा दिलाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 03:05 AM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 03:05 AM (IST)
माले ने दिलाया भूदान में मिली भूमि पर कब्जा
माले ने दिलाया भूदान में मिली भूमि पर कब्जा

नवादा। माले ने बुधवार को कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के लालपुर गांव के 24 महादलित परिवारों को भूमि पर कब्जा दिलाया। उन लोगों को वर्ष 1056 व 1996 में भूदान यज्ञ कमिटी के द्वारा भूमि का पर्चा उपलब्ध कराया गया था लेकिन तब से अबतक भूमि यूं ही परती पड़ी थी। उक्त भूमि पर कुल कुल 200 झोपड़ियों का निर्माण करा 60 एकड़ भूमि पर खेती का शुभारंभ किया गया। मौके पर जिला सचिव नरेन्द्र ¨सह, किशोरी, दिलीप कुमार, मंटू कुमार, अनील ¨सह, अयोध्या तिवारी समेत कई माले कार्यकर्ता मौजूद थे। इधर, महुड़र के ग्रामीणों ने कौआकोल में वन विभाग कार्यालय का घेराव भी किया। ग्रामीणों का कहना था कि उनके पूर्वज जिस जमीन पर जोत-आबाद कर रहे थे, उसपर वन विभाग कब्जा जमा रही है।

chat bot
आपका साथी