कई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक शनिवार को डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 03:05 AM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 03:05 AM (IST)
कई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण
कई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण

नवादा। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक शनिवार को डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई। डीएम ने सरकारी अस्पतालों में कुव्यवस्था को लेकर जमकर फटकार लगाई। अस्पतालों में कम प्रसव होने पर डीएम ने पूछा कि जब सरकार सारी सुविधाएं मुहैया करा रही है तो महिलाएं अस्पताल क्यों नहीं पहुंच रही हैं। उन्होंने सिविल सर्जन को जिन-जिन प्रखंडों के अस्पतालों में 50 प्रतिशत से कम प्रसव हुआ है, वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि गो¨वदपुर, हिसुआ, नरहट, अकबरपुर सहित कई प्रखंडों के सरकारी अस्पतालों में प्रसव का प्रतिशत काफी कम है। ओपीडी में काफी कम संख्या में मरीजों को देखने को लेकर काशीचक के डॉ. श्रीकांत मंडल, वारिसलीगंज के डॉ. कृष्ण कुमार व डॉ. अताउल अंसारी, गो¨वदपुर के डॉ. चंदन शेखर को स्पष्टीकरण व वेतन बंद करने के साथ-साथ विभाग को भी रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि ऐसे डॉक्टरों की उपस्थिति पर निगाह रखें। नियमित टीकाकरण की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि माइक्रोप्लान को जांच कर समीक्षा करें। जिन-जिन क्षेत्रों में टीकाकरण छुटा हुआ है, वहां पूर्ण टीकाकरण अभियान चलाएं। उन्होंने ड्यू लिस्ट एवं सर्वे की समीक्षा के क्रम में नरहट की असंतोषजनक स्थिति को लेकर वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी फटकार लगाई। प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में अनुपस्थित गो¨वदपुर, मेसकौर, कौआकोल, पकरीबरावां, रजौली एवं वारिसलीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण करने के साथ-साथ उस दिन का वेतन बंद करने का भी निर्देश दिया। डीएम ने 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के दौरान संध्या ब्री¨फग एवं दवा वितरण के समय सभी संबंधित पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया। डीएम ने गत पोलियो उन्मूलन अभियान के दौरान संध्या ब्री¨फग में अनुपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीडीओ एवं सीडीपीओ से स्पष्टीकरण की मांग की। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ प्रसाद, एसएमओ डॉ. देवाशीष मजूमदार, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीआइओ डॉ. अशोक कुमार सहित स्वास्थ्य महकमे के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी