26 को नवनिर्मित पंचायत भवनों में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन

नवादा। समाहरणालय कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय आरटीपीएस सेवा से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 12:09 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 12:09 AM (IST)
26 को नवनिर्मित पंचायत भवनों में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन
26 को नवनिर्मित पंचायत भवनों में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन

नवादा। समाहरणालय कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय आरटीपीएस सेवा से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की। आरटीपीएस सेवा से संबंधित दाखिल खारिज, पेंशन, जिला स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय लोक शिकायत, भूमि विवाद, एचआरएमएस में इन्ट्री आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। डीएम ने विभिन्न प्रखंडों में नवनिर्मित 25 पंचायत भवनों में 26 जनवरी को आरटीपीएस काउन्टर का उद्घाटन करने का निर्देश दिया। आरटीपीएस के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा आवासीय प्रमाण पत्र को शीघ्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि काशीचक प्रखंड के लिए नया भवन निर्माण हेतु जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजें। काशीचक तथा कौआकोल प्रखंड के कार्यालयों में इंटरनेट की व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की गई। सभी प्रखंडों के विभिन्न विभागों के पुराने भवनों को ध्वस्त कर रिपोर्ट मुख्यालय में भेजा गया है, ताकि जल्द ही नया भवन का निर्माण हो सके। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता तथा अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी जमीन को चिन्हित कर जीओ टैगिग कराएं। उन्होंने सार्वजनिक भूमि का भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों के सरकारी जमीन का गलत जमाबंदी निरस्त करें। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अंचलाधिकारी को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती, भूमि सुधार उप समाहर्ता विमल कुमार सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आइटी मैनेजर दयानन्द ठाकुर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी