गया-किउल रेलखंड पर लगातार दूसरे दिन भी यात्रियों को झेलनी पड़ी सांसत

वारिसलीगंज से नवादा रेलवे स्टेशन के बीच बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मालगाड़ी का इंजन खराब हो गया। इस कारण शनिवार को किउल-गया रेलखंड पर तकरीबन छह घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस रेलखंड पर लगातार दूसरे दिन यात्रियों को सांसत झेलनी पड़ी है। एक दिन पहले शुक्रवार को तिलैया गेट के समीप वज्रपात से ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर टूट गया था। उसके कारण चार घंटे से भी ज्यादा समय तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jul 2019 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jul 2019 11:36 PM (IST)
गया-किउल रेलखंड पर लगातार दूसरे दिन भी यात्रियों को झेलनी पड़ी सांसत
गया-किउल रेलखंड पर लगातार दूसरे दिन भी यात्रियों को झेलनी पड़ी सांसत

वारिसलीगंज से नवादा रेलवे स्टेशन के बीच बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मालगाड़ी का इंजन खराब हो गया। इस कारण शनिवार को किउल-गया रेलखंड पर तकरीबन छह घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस रेलखंड पर लगातार दूसरे दिन यात्रियों को सांसत झेलनी पड़ी है। एक दिन पहले शुक्रवार को तिलैया गेट के समीप वज्रपात से ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर टूट गया था। उसके कारण चार घंटे से भी ज्यादा समय तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा था। शनिवार दोपहर दो बजे के करीब वारिसलीगंज रेलवे रैक प्वाइंट से सामान उतारकर मालगाड़ी गया की तरफ लौट रही थी। बाघी बरडीहा स्टेशन के पास इंजन में खराबी आ गई। बीच ट्रैक पर खराब इंजन को दुरुस्त करने के लिए गया से टेक्नीशियन लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची। मालगाड़ी के खाली रैक को दूसरे इंजन से वारिसलीगंज ले जाया गया। बाद में पहिया की कामचलाऊं मरम्मत कर इंजन को भी वारिसलीगंज पहुंचाया गया। यातायात निरीक्षक एके सुमन ने बताया कि रात आठ बजे से ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। इंजन की खराबी और मरम्मत के बीच छह घंटे तक कई ट्रेनें जिस-तिस स्टेशन पर खड़ी रहीं। उस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। गया से जमालपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन नवादा स्टेशन पर खड़ी रही। किउल से गया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 63315 वारिसलीगंज स्टेशन पर 3:15 बजे से ही खड़ी हो गई। कांवरियों से भरी गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन नवादा में खड़ी थी। दूसरी ट्रेन वारसलीगंज में।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी